Bappi Lahiri ने इस हॉलीवुड डायरेक्टर को देख शुरू किया था सोना पहनना, बर्थ एनिवर्सरी पर पढ़ें अनसुना किस्सा

बप्पी लहरी को 'डिस्को किंग' के नाम से जाना जाता है। उनके म्यूजिक को कोई चाहकर भी भुला नहीं पाए हैं। 27 नवंबर यानी आज मशहूर सिंगर बप्पी लहरी की 70वीं बर्थ एनिवर्सरी है। आइए उनके कुछ रोचक किस्सों के बारे में जानते हैं।;

Update: 2022-11-27 05:01 GMT

Bappi Lahiri Birth Anniversary: बप्पी लहरी को 'डिस्को किंग' के नाम से जाना जाता हैं। उनके म्यूजिक को आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं। 27 नवंबर यानी आज मशहूर सिंगर बप्पी लहरी की 70वीं बर्थ एनिवर्सरी है। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक पॉपुलर गानों को आवाज दी हैं। बप्पी लहरी के गाने सुनने के बाद लोगों में आज भी एक अलग एनर्जी का संचार होता है। बर्थ एनिवर्सरी के खास मौके पर आज सिंगर के गाने नहीं बल्कि उनके सोना पहनने की इच्छा पर बात करेंगे।

बप्पी लहरी का सिंगिंग करियर

मशहूर सिंगर बप्पी लहरी आज हम सभी के बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादे और संगीत को कोई भूला नहीं सका है। सिंगिंग करियर में उनके नाम कई रिकॉर्ड शामिल है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उनका नाम सबसे ज्यादा गानों को लिखने और गाने के लिए दर्ज है। साल 1988 की बात है, जब बप्पी लहरी ने 9000 गाने लिखे थे। इसके अलावा उनके सोना पहनने के शौक के बारे में बात करें तो एक इंटरव्यू में बप्पी दा ने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने हॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर एल्विस प्रेस्ली (Elvis Presley) से प्रेरिरत होकर सोना पहनना शुरू किया था। उन्होंने बताया था कि जब भी वो एल्विस प्रेस्ली के गले में पड़ी सोने के चैन देखते थे तो उनका मन भी सोना पहनने के लिए मचलता था।

बप्पी दा के पॉपुलर सॉन्ग

बप्पी दा ने इस बात की जानकारी भी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में दी थी कि उन्होंने सोच लिया था कि जब भी उनके पास पैसे आएंगे तो वह भी अपने सोना पहनने के शौक को पूरा करेंगे। बप्पी लहरी ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो उन्होंने 'डिस्को डांसर (Disco Dancer), शराबी (Sharaabi), डांस-डांस (Dance Dance), घायल (Ghayal) और थानेदार (Thanedaar) जैसी फिल्मों से सफलता हासिल करने के बाद अपने सोने पहनने के शौक को अच्छी तरह से पूरा किया। 

Tags:    

Similar News