वरुण धवन और जान्हवी कपूर की 'बवाल' को लेकर हुआ Bawaal, Israeli Embassy ने कहा...

वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'बवाल' (Bawaal) 'होलोकास्ट' और 'हिटलर' (Hitler) के बारे में विवादास्पद पंक्तियों के कारण चर्चा में है।;

Update: 2023-07-29 06:38 GMT

Bawaal controversy :  वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'बवाल' (Bawaal) 'होलोकास्ट' और 'हिटलर' (Hitler) के बारे में विवादास्पद पंक्तियों के कारण चर्चा में है। यहूदी संगठन द साइमन विसेन्थल सेंटर के बाद अब इजरायली दूतावास का कहना है कि होलोकॉस्ट  को कम करके आंका गया है। अभी इस पर काफी काम करने की जरूरत है। 

दरअसल, बवाल फिल्म में एक्टर अजय दीक्षित का किरदार निभा रहे हैं, जो एक हिस्ट्री के टीचर हैं। वहीं इस फिल्म में जाह्नवी कपूर उनकी पत्नी निशा का किरदार निभा रही हैं। एक दिन क्लास में वह एक बच्चे को थप्पड़ मार देते हैं। जिसकी वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया जाता है। इसके बाद वह इस बेइज्जती से बचने के लिए वह यूरोप घूमने का प्लान करते हैं ताकि वह बच्चों को 'वर्ल्ड वॉर टू' के बारे में अच्छे से बता सकें। इसके बाद वरुण धवन और जान्हवी कपूर यूरोप के दौरे पर चले जाते हैं। इस दौरान वह ऑशविट्ज और एम्स्टर्डम में 'ऐनी फ्रैंक' के घर समेत कई प्रमुख विश्व युद्ध 2 के स्थानों पर विजिट करते हैं और  अपने क्लास के बच्चों के लिए वीडियो बनाते हैं। फिल्म में कुछ विवादास्पद पंक्तियां शामिल हैं। जिनमें वैवाहिक कलह की तुलना 'ऑशविट्ज' से और लालची लोगों की तुलना 'हिटलर' से की गई है। 

इजरायली दूतावास ने ये जारी किया बयान 

इजरायली दूतावास ने एक बयान में कहा, ''इजरायली दूतावास हालिया फिल्म 'बवाल' में होलोकॉस्ट के महत्व को तुच्छ बताए जाने से परेशान है। फिल्म में कुछ शब्दावली के उपयोग में गलत विकल्प था, और हालांकि हम मानते हैं कि कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था, हम उन सभी से आग्रह करते हैं जो होलोकॉस्ट की भयावहता के बारे में पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं, वे इसके बारे में खुद को शिक्षित करें। हमारा दूतावास इस महत्वपूर्ण विषय पर शैक्षिक सामग्री का प्रचार-प्रसार करने के लिए लगातार काम कर रहा है, और हम प्रलय से प्राप्त सार्वभौमिक सबक की बेहतर समझ को बढ़ावा देने के लिए सभी व्यक्तियों के साथ बातचीत में शामिल होने के लिए तैयार हैं।"

21 जुलाई को रिलीज हुई थी यह फिल्म 

बता दें कि इस फिल्म को अमजेन प्राइम पर 21 जुलाई को रिलीज किया गया था। नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने एक न्यूज एजेंसी को बताया था कि उन्होंने इतिहास के अध्यायों को शामिल करने की कोशिश की है जो फिल्म के मुख्य पात्रों की भूमिका में योगदान करते हैं।


ये भी पढ़ें- Rocky aur Rani Kii Prem Kahaani : Ranveer Singh और दीपिका ने ऐसे मनाया जश्न, कार में बैठकर दोनों ने की खूब सारी बातें

Tags:    

Similar News