'ताल' फिल्म की एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का निधन, Aishwarya Rai और सलमान खान के साथ भी किया था काम

एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले कुछ महीनों से कैंसर से पीड़ित थीं।;

Update: 2023-10-13 07:18 GMT

Bhairavi Vaidya dies of cancer at 67: दिग्गज फिल्म और टीवी एक्ट्रेस भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। कहा जा रहा है कि भैरवी कई महीनों से कैंसर से जूझ रही थीं। हाल ही में वह टीवी शो 'निमा डेन्जोंगपा' (Nima Denzongpa) में नजर आई थीं। 

दरअसल, भैरवी वैद्य को गुजराती और हिंदी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। वह हाल ही में टीवी शो 'निमा डेन्जोंगपा' में काम कर रही थी। जिससे उन्हें काफी पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने 'हसरतें' और 'महिसागर' जैसे कई टीवी शो में काम किया है। खबरों की मानें तो भैरवी वैद्य के निधन की खबर की जानकारी उनकी बेटी जानकी वैद्य ने दी है। उन्होंने बताया कि उनकी मां भैरवी का निधन 8 अक्टूबर को हुआ था। इस खबर से भैरवी के फैंस को गहरा सदमा लगा है। 


ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान के साथ भी किया काम 

वहीं भैरवी वैद्य ने ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'ताल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' में भी अहम भूमिका निभाई थी। भैरवी वैद्य ने करीब 45 साल तक टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। 

ये भी पढ़ें- National Cinema Day 2023: आज है नेशनल सिनेमा डे

Tags:    

Similar News