Bhojpuri Gana: इस गाने में अक्षरा और पवन सिंह ने किया जबरदस्त रोमांस, एक्ट्रेस के बोल्ड मूव्स देखकर उड़ जाएगें आपके होश

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों काफी फेमस हो रही हैं। एक्ट्रेस 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आने के बाद से ही चर्चा में हैं। 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आने के बाद से ही एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग में काफी बढ़ती देखने को मिली है। हाल ही में एक्ट्रेस का गाना 'तनी फेरे दी करवटिया' इंटरनेट पर छाया हुआ है।;

Update: 2021-10-18 10:08 GMT

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों काफी फेमस हो रही हैं। एक्ट्रेस 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में नजर आने के बाद से ही चर्चा में हैं। 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आने के बाद से ही एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग में काफी बढ़ती देखने को मिली है। इसके साथ ही अक्षरा सिंह के पुराने गाने भी यूट्यूब की सर्चिंग में नजर आने लगे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का गाना 'तनी फेरे दी करवटिया' (Tani Fere Di Balam Ji Karvatiya) इंटरनेट पर छाया हुआ है।

'तनी फेरे दी करवटिया' गाने में अक्षरा सिंह के साथ उनके एक्स बॉयफ्रेंड पवन सिंह (Pawan Singh) नजर आ रहे हैं। वीडियो सॉन्ग में एक्ट्रेस पवन सिंह के साथ बोल्ड डांस मूव्स करते हुए नजर आ रही हैं। गाने में दोनों की कैमेस्ट्री काफी कमाल की है। 'तनी फेरे दी करवटिया' गाने में अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह ने जोरदार रोमांस किया है। वीडियो सॉन्ग में इस कपल का सेक्सी डांस आपकी सांसे भी बढ़ा सकता है। यहां देखिए वीडियो सॉन्ग 'तनी फेरे दी करवटिया'...

Full View

अक्षरा सिंह के गाने 'तनी फेरे दी करवटिया' गाना उनकी फिल्म 'सत्या' (Satya) से लिया गया है। इस गाने को भोजपुरी सिंगर इंदु सोनाली (Indu Sonali) ने गाया है और इसके लिरिक्स मनोज मतलबी (Manoj Matalbi) ने लिखे हैं। इस वीडियो सॉन्ग का म्यूजिक छोटे बाबा (Chhote Baba) ने कंपोज किया है। इसे 'वेव म्यूजिक' (Wave Music) नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को अब तक 28 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिल्म 'सत्या' साल 2017 को रिलीज हुई थी। इसमें पवन सिंह और अक्षरा सिंह के अलावा आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दया शंकर पांडे (Daya Shankar Pandey) भी अहम रोल निभाते हुए नजर आए थे। 

Tags:    

Similar News