Bhojpuri Gana: खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह के सामने साड़ी पहनकर किया ऐसा डांस, वायरल हो गया वीडियो

अब तक 21 करोड लोग देख चुके हैं खेसारी लाल का यह डांस वीडियो;

Update: 2020-04-14 12:40 GMT

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का डांस वीडियो (Dance Video) इन दिनों काफी वायरल हो चला है। इस वीडियो में खेसारी लाल खुद साड़ी पहनकर यू ट्यूब क्वीन अक्षरा सिंह के सामने डांस करते दिख रहे हैं। यह वीडियो आज का नहीं बल्कि 3 साल पुराना है। अब तक यू ट्यूब पर करोड़ों लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं यह गाना इस समय टॉप ट्रेडिंग (Top Trending Song) में बना हुआ है।

Full View

भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Star Khesari Lal Song) खेसारी लाल यादव ने आज से तीन साल पूर्व पवन पांडे के लिखे गाने 'भतर कटनी' (Bhatar Katani) पर साडी पहनकर डांस किया था। इस गाने को घुंघरू ने संगीत दिया है। इस गाने को एक (Stage Show) स्टेज शो के रूप में फिल्माया गया था। जिसमें खेसारी लाल यादव पब्लिक के सामने साड़ी में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके सामने पब्लिक के बीच अक्षरा सिंह भी मौजूद थी। जो साडी पहनकर डांस कर रहे खेसारी लाल के ठुमकों को देखती रह जाती हैं। यह गाना (Bhojpuri Film) भोजपुरी फिल्म 'दिलवाला' का है। जिसे अब तक 21 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

खेसारी लाल ने यहां से की थी अपने करियर की शुरूआत

बताते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले खेसारी लाल यादव बिहार में होने वाले पारंपरिक 'लौंडा डांस' में हिस्सा लिया करते थे। उनके कई वीडियो में औरत बने दिखते हैं। उनके काम को शुरू से ही लोगों ने काफी पसंद भी किया है, फिर चाहे वो गायकी हो, डांस हो या फिर फिल्मों में एक्टिंग। खेसारी के हर काम को काफी पसंद किया गया है। 

Tags:    

Similar News