Bhojpuri Gana: खेसारी और आम्रपाली दूबे का फिर ट्रेडिंग में आया ये भोजपुरी हॉट सॉन्ग, बार-बार Video देख रहे लोग

ट्रेडिंग में आया मदर अभी बचा बा भोजपुरी सॉन्ग। अब तक मिल चुके हैं करोड़ों व्यूज;

Update: 2020-04-04 05:04 GMT

भोजपुरी की जान मानी जाने वाली (Youtube star) यू ट्यूब स्टार आम्रपाली दूबे और खेसारी लाल यादव का एक हॉट सॉन्ग एक बार फिर से ट्रेडिंग में आ गया है। इस हॉट सॉन्ग के लोग इतने दिवाने है कि इसको सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल किया गया है। इसमें आम्रपाली दूबे के खेसारी लाल यादव संग लटके झटके और बोल को लोग खासा पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि इस यू ट्यूब पर इस सॉन्ग को अब तक 15 करोड से भी ज्यादा व्यू मिल चुके हैं।

Full View

दो साल पहले यूट्यूब रिलीज हुआ था यह गाना "मरद अभी बचा बा"

दरअसल यह गाना यू ट्यूब पर आज से दो साल पूर्व 2018 में यू ट्यूब पर रिलीज किया गया था। जिसमें खेसारी लाल और आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) ने हॉट अदाओं से लोगों का मन मोह लिया था। इस गाने के बोल है "मरद अभी बचा बा" (Mard Abhi Baccha Ba)। दो साल बाद यह गाना एक बार फिर से ट्रेड में आ गया है। लोगों के बीच इस गाने को सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सऐप पर शेयर किया जा रहा है। जानकारों की माने तो बॉलीवुड के बाद सबसे ज्यादा यूट्यूब पर भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) देखे जाते है। लोग इन्हें खासा पसंद भी करते है। यही वजह है कि आम्रपाली दूबे का यह गाना अब तक 15 करोड से भी ज्यादा व्यूज कमा चुका है इस गाने में भोजपुरी सिंगर खेसारी और आम्रपाली दूबे की जोडी को खूब पसंद किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News