Bhojpuri Gana: खेसारी लाल और रानी चैटर्जी के बोल्ड डांस को देख बढ़ जाएंगी आपकी सांसे, देखिए सुपरस्टार का रोमांस से भरा वीडियो

Bhojpuri Gana: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने मल्टी टैलेंट के दम पर एक खास मुकाम हासिल करने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को कौन नहीं जानता।;

Update: 2021-12-22 12:14 GMT

Bhojpuri Gana: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने मल्टी टैलेंट के दम पर एक खास मुकाम हासिल करने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को कौन नहीं जानता। खेसारी लाल एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने जमीन से उठकर आसमान तक के सफर को मेहनत के बलबूते पर तय किया है। आज खेसारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) का एक जाना माना चेहरा हैं जिन्हें लाखों लोग पसंद करते हैं। खेसारी के गाने (Khesari Lal Ke Gane) नए हो चाहें पुराने उन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। हाल ही में खेसारी का एक पुराना गाना इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

यूट्यूब पर वायरल हो रहे खेसारी लाल के इस गाने का नाम 'पातर पातर पियवा के' (Paatar Paatar Piyawa Ke) है। इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी अपनी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी (Rani Chatterjee) के साथ तगड़ा रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में दोनों की जोड़ी कमाल की है। इस गाने में खेसारी और रानी का बोल्ड डांस (Rani Chatterjee Bold Dance) उनके फैंस की धड़कने बढ़ाने के लिए काफी है। वीडियो में दोनों के बीच गजब का तालमेल देखा जा सकता है।

Full View

खेसारी लाल का ये गाना 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' (Worldwide Records Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। खेसारी का ये गाना उनकी फिल्म 'जानम' (Jaanam) से लिया गया है। इस गाने को मल्टी टैलेंटेड खेसारी ने भोजपुरी सिंगर कल्पना (Kalpana) के साथ मिलकर गाया है। खेसारी के 'पातर पातर पियवा के' गाने को यूट्यूब पर अबतक करोड़ों बार देखा जा चुका है। इस गाने के लिरिक्स प्यारेलाल यादव (Pyarelal Yadav) ने लिखे हैं। वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो खेसारी इन दिनों काफी मेहनत कर रहे हैं और हाल ही में उनके 'रोमांटिक राजा', 'पानी पानी भोजपुरी' और 'तू कुत्ते से दिल लगा ले' जैसे कई गाने रिलीज हुए हैं। जिन्हें एक्टर के फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया है और रिलीज के अंदर एक ही दिन में इन गानों के व्यूज मिलियन पार पहुंचे हैं।

Tags:    

Similar News