Bhojpuri Gana: खेसारी की बीवी के लागल झटका, कहले-कमरिया के भितरिया दरद उठेला
इन दिनों भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का गाना 'दरद उठेला' काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये गाना पिछले महीने ही रिलीज हुआ है और इसे अब तक करोड़ो बार देखा जा चुका है।;
भोजपुरी गानों का इन दिनों काफी क्रेज चल रहा है। हर दिन भोजपुरी का कोई न कोई गाना वायरल होता रहता है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जिनके गाने नए हो या पुराने हमेशा चलते ही हैं। हाल ही में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक गाना 'दरद उठेला' (Darad Uthela) इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने का वीडियो काफी इंटरेस्टिंग है और इसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
खेसारी लाल यादव का 'दरद उठेला' गाने की वीडियो में आपको तगड़ा रोमांस देखने को मिलेगा। इस गाने में खेसारी और उनकी हिरोइन रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) ने बोल्डनेस की हदें पार की है। दोनो इस गाने में जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में जहां रक्षा का डांस ताबड़तोड़ है वहीं खेसारी के एक्सप्रेशंस कमाल के हैं। इस गाने में रक्षा के ठुमके देखकर आप उनके दीवाने हो जाएगें। यहां देखिए खेसारी लाल यादव का 'दरद उठेला' वीडियो सॉन्ग....
खेसारी का ये गाना 'दरद उठेला' सितंबर 2021 की 3 तारीख को 'फालतू एंटरटेनमेंट' (Faltu Entertainment) नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 14,188,346 बार देखा जा चुका है। इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अपनी सुरों से सजाया है। इसके लिरिक्स जहां प्रकाश परदेशी (Prakash Pardeshi) ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूजिक आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने कंपोज किया है।