Bhojpuri Gana: रितेश पांडे ने शिल्पी राज संग किया धमाका, यहां देखिए 'आईल बाडू नाचे' गाना

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नया गाना 'आईल बाडू नाचे' (Aail Badu Nache) हाल ही में रिलीज हुआ है। रितेश पांडे का ये नया गाना उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सुपरस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Ritesh Pandey Instgram) अकाउंट से एक 'आईल बाडू नाचे' म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया था।;

Update: 2021-12-05 12:36 GMT

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नया गाना 'आईल बाडू नाचे' (Aail Badu Nache) हाल ही में रिलीज हुआ है। रितेश पांडे का ये नया गाना उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। रितेश ने इस गाने का पोस्टर शेयर करते हुए इस बारें में जानकारी शेयर की थी। सुपरस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Ritesh Pandey Instgram) अकाउंट से एक 'आईल बाडू नाचे' म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा था, "आ गइल बा गाना रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल से जल्दी जल्दी सुनी रउवा लोग और बताई कईसन लागल रउवा लोग के। जय हो।"

इस गाने में रितेश एक गैंगस्टर बने नजर आ रहे हैं। इस गाने में वह एक डांस परफॉर्मेंस एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। आईल बाडू नाचे गाने में रितेश और उनकी एक्ट्रेस ने जोरदार डांस किया है। इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में रितेश एक ऐसे इंसान बने हुए नजर आ रहे हैं, जो अपने रुपयों- पैसों की दम पर सब कुछ हासिल करना चाहता है, यहां तक की प्यार भी। यहां देखिए रितेश पांडे का लेटेस्ट रिलीज भोजपुरी वीडियो सॉन्ग...

Full View

'आईल बाडू नाचे' गाने को रितेश पांडे ने शिल्पी राज (Shilpi Raj) के साथ मिलकर गाया है। इसे 'रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड' (Riddhi Music World) नाम के यूट्यूब चैनल से 4 दिसंबर को रिलीज किया गया है। रिलीज के 1 दिन के अंदर ही इसके व्यूज की गिनती लाखों में पहुंची हुई है। इस गाने के लिरिक्स मानजी मीत (Manji Meet) ने लिखे हैं, और इसका शानदार म्यूजिक एडीआर आनंद (ADR Anand) ने कंपोज किया है।

Tags:    

Similar News