Bhojpuri Gana: बोल्डनेस की हदें पार करता है रितेश पांडे का नया गाना गजब करिहईया, देखें वीडियो
Bhojpuri Gana: आज सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) भोजपुरी सिनेमा जगत में एक जाना माना नाम। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में ये नाम उन्होंने जी- तोड़ मेहनत करके कमाया है। हाल ही में उनका एक गाना 'गजब करिहईया' (Gajab Karihaiya) रिलीज हुआ है।;
Bhojpuri Gana: आज सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) भोजपुरी सिनेमा जगत में एक जाना माना नाम। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में ये नाम उन्होंने जी- तोड़ मेहनत करके कमाया है। साल 2022 की शुरुआत से ही रितेश पांडे काफी एक्टिव हैं। जनवरी के महीने मे ही रितेश के लगभग पांच से ज्यादा गाने रिलीज हो चुके हैं। हाल ही में उनका एक गाना 'गजब करिहईया' (Gajab Karihaiya) रिलीज हुआ है।
अपने लेटेस्ट गाने में रितेश पांडे जोरदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने को आइटम सॉन्ग की तर्ज पर बनाया गया है। इसके साथ ही इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में एक्ट्रेस के साथ उनकी कैमिस्ट्री भी एकदम कमाल की लग रही है। 'गजब करिहईया' गाने में रितेश पांडे फुल टशन में नजर आ रहे हैं। इस गाने में आपको उनका कमाल का अंदाज भी देखने को मिलेगा। यहां देखिए रितेश पांडे का वीडियो सॉन्ग...
रितेश पांडे का 'गजब करिहईया' गाना कल यानी 18 जनवरी 2022 को 'बालाजी रिकॉर्ड्स' (Balaji Records) के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट से रिलीज किया गया है। इस गाने में उनके साथ श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) कदम से कदम मिलाकर एकदम गजब का डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। गाने को रितेश संग शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने मिलकर गाया है। वहीं इसका म्यूजिक डीपी यादव (D.P. Yadav) ने कंपोज किया है। वहीं इस म्यूजिक वीडियो के लिरिक्स तरुण पांडे (Tarun Pandey) ने लिखे हैं।