Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस की अदाओं के कायल हुए राकेश मिश्रा, रोमांटिक अंदाज में पूछा 'बोला कब देबु'
भोजपुरी गानों (Bhojpuri songs) के कुछ ऐसे गायक है, जिनकी गायकी फैंस को बेहद पसंद आती है। इन गायकों में से ही एक राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) भी है, जो बेहतरीन गायक होने के अलावा भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के पॉपुलर एक्टर (popular actor) भी है। उनका हर गाना आते ही पॉपुलर हो जाता है।;
Rakesh Mishra Romantic Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों (Bhojpuri songs) के कुछ ऐसे गायक है, जिनकी गायकी फैंस को बेहद पसंद आती है। इन गायकों में से ही एक राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) भी है, जो बेहतरीन गायक होने के अलावा भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के पॉपुलर एक्टर (popular actor) भी है। उनका हर गाना आते ही पॉपुलर हो जाता है। फैंस को उनके नए गाने और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। राकेश सबसे ज्यादा रोमांटिक गाने (romantic songs) लेकर आते हैं। साथ ही उनके रोमांटिक सॉन्ग्स भोजपुरी गाने सुनने वालों की पहली पसंद होते हैं। हाल ही में उन्होंने अपना नया रोमांटिक गाना गाया है और उसकी वीडियो को भी रिलीज कर दिया है।
भोजपुरी स्टार का गाना हुआ पॉपुलर
राकेश मिश्रा का नया भोजपुरी गाना 'बोल कब देबु' (Bol Kab Debu) की वीडियो को वेव म्यूजिक के यूटयूब चैनल (Wave Music's YouTube channel) पर अपलोड किया गया है। इस गाने की वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर अपनी को-एक्ट्रेस राधा (Radha) की अदाओं पर फिदा हो गए हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक भी सभी को बेहद पसंद आ रहा है। राधा के आउटफिट की बात करे तो उन्होंने वैस्टर्न स्टाइल में शॉर्ट्स और टी-शर्ट में देखा जा सकता है। राकेश की इस रोमांटिक म्यूजिक वीडियो (romantic music video) को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उनके इस गाने को एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा फैंस ने इस गाने को साढ़े तीन लाख से ज्यादा लाईक भी दिए है।
राकेश गर्लफ्रेंड से पूछ रहे रोमांटिक सवाल
गाने की वीडियो में देखा जा सकता है कि राकेश और राधा गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के किरदार में नजर आते हैं। वो अपनी गर्लफ्रेंड को इतना पसंद करते है कि उससे पत्नी की तरह प्यार करने की बात भी कह रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस उन्हें ऐसा करने से मना करती है और अपनी खूबसूरती को दूर से ही दिखाकर उन्हें ललचाते रहने की बात कहती है। इस गाने में एक्ट्रेस के डांस मूव्स और एक्प्रेशंस काफी कमाल के है। लोगों का इस गाने की वीडियो से नजर हटाना मुश्किल हो गया है।