Big Boss 15: आज होगा विनर का फैसला और सिद्धार्थ शुक्ला को दी जाएगी श्रद्धांजलि, क्या पैसों का बैग लेकर बाहर हो जाएंगे ये कंटेस्टेंट

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 grand finale) का आज अंतिम दिन है और इसी के साथ आज देश के सबसे बड़े रियलिटी शो का यह सीजन खत्म हो जाएगा। इस बीच फिनाले की रेस से रश्मि देसाई (Rashmi Desai) बाहर हो चुकी है। शनिवार के एपिसोड में बिग बॉस कंटेस्टेंट काफी इमोशनल नजर आते हैं।;

Update: 2022-01-30 05:29 GMT

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 grand finale) का आज अंतिम दिन है और इसी के साथ आज देश के सबसे बड़े रियलिटी शो का यह सीजन खत्म हो जाएगा। इस बीच फिनाले की रेस से रश्मि देसाई (Rashmi Desai) बाहर हो चुकी है। शनिवार के एपिसोड में बिग बॉस कंटेस्टेंट काफी इमोशनल नजर आते हैं। टॉप 6 कंटेस्टेंट करण कुंद्रा (Karan Kundra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt), रश्मि देसाई और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अपनी मां को स्क्रीन पर देखकर रो पड़े।

एक बार फिर शमिता और तेजस्वी के बीच जबरदस्त कैट फाइट

 हालांकि रश्मि ने खुद को भाग्यशाली कहा कि उन्होंने बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया और यहां तक पहुंची। बाद में शो के कंटेस्टेंट राकेश बापट ने तेजस्वी को जमका लताड़ा और कहा कि शमिता के साथ उसका व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य और अनावश्यक है।" उन्होंने कहा कि शमिता को करण कुंद्रा में कोई दिलचस्पी नहीं है, और उनके बीच ऐसा कोई 'लव ट्राइंगल' नहीं है। तेजस्वी ने अपना पक्ष रखने की कोशिश की लेकिन राकेश ने उन्होंने बोलने का मौका नहीं दिया और कहा, "मैं सचमुच गुस्से में था, मैं अंदर से जल रहा था.. और मन किया की मैं टीवी तोड दूं। मैं इतना हर्ट था।" और एक बार फिर शो के अंतिम दिन भी शमिता और तेजस्वी के बीच एक जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है।

सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हो गए सलमान और शहनाज

वहीं आज शो का ग्रैंड फिनाले है और आज सीजन को अपना विनर मिल जाएगा। इस खास मौके को और भी यादगार और मनोरंजक बनाने के लिए मेकर्स कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। आज का एपिसोड वाकई बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल को 'बिग बॉस 15' के ग्रैंड फिनाले के में शो की शोभा बढ़ाते नजर आएंगी। शो का हिस्सा बनने के साथ ही शहनाज दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि भी देंगी। शो के प्रोमो में यह दिखाया गया है कि जैसे ही शहनाज स्टेज पर आती है वह इमोशनल हो गईं और सलमान खान को देखते ही रोने लगीं। कुछ सेकंड बाद सलमान ने उसे पकड़ लिया और वह भी अपनी इमोशंस को नहीं रोक पाए और दोनों गले लगकर रोने लगे।

पैसों से भरा बैग लेकर कंपटीशन की रेस से बाहर निकलने वाले हैं न‍िशांत भट्ट

आज का एप‍िसोड विनर अनाउंसमेंट के अलावा भी काफी दिलचस्प होने वाला है। आज शो पर ब‍िग बॉस के फॉर्मर विनर्स गौहर खान, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलैक, उर्वशी ढोलक‍िया, श्वेता तिवारी नजर आएंगे जो सीजन 15 के कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करेंगे। आज के एप‍िसोड में टॉप 5 शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, रश्म‍ि देसाई की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी। रिपोर्ट्स की माने तो न‍िशांत भट्ट पैसों से भरा बैग लेकर कंपटीशन की रेस से बाहर निकलने वाले हैं। वहीं आज के एपिसोड को देखने के बाद ही पता चलेगा कि क्या होता है और शो का कौन विनर बनेगा। 

Tags:    

Similar News