Bigg Boss 15: टिकट टू फिनाले के लिए घर में मचने वाली है जबरदस्त होड़, मुनमुन दत्ता के साथ शो पर होंगी चार नई एंट्री

सोनी सब के फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबिता जी यानि की मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) अब मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में नजर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शो के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में उन्हें तीन अन्य एक्टर्स विशाल सिंह (Vishal Singh), सुरभी चंदाना (Surabhi Chandna) और अकांक्षा पुरी (Akansha Puri) के साथ एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है।;

Update: 2022-01-02 11:16 GMT

सोनी सब के फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबिता जी यानि की मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) एक बार फिर खबरों में हैं। दरअसल एक्ट्रेस अब मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में नजर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में शो से उनके वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं। जिनमें उन्हें तीन अन्य एक्टर्स विशाल सिंह (Vishal Singh), सुरभी चंदाना (Surabhi Chandna) और अकांक्षा पुरी (Akansha Puri) के साथ शो पर एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है।

कलर्स टीवी चैनल ने हाल ही में शो पर होने वाली नई एंट्रीज की जानकारी दी है। वीडियो में मुनमुन दत्ता, सुरभि चंदना, आकांक्षा पुरी और विशाल सिंह को अन्य वाइल्ड कार्ड के रूप में भी दिखाया गया है। ये चारो 'टिकट टू फिनाले वीक' (Ticket To Finale Week) में कंटेस्टेंट को कड़ी चुनौती देने आए हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, "ये लोग हर टास्क में लूपहोल निकालते हैं न, अब 'बिग बॉस' ने ही गेम पलट दिया है।" इसे शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन लिखा है कि "बिग बॉस के घर में हो रही है 4 नए पटाखों की एंट्री, क्या बॉम्ब फोड़ेंगे ये घर वालों पर।" इसके अलावा शो के लेटेस्ट एपिसोड से एक और प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है।

इस लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में मुनमुन दत्ता के साथ आए चार नए सदस्य के सामने घर के कंटेस्टेंट 'टिकट टू फिनाले' जीतने के लिए कुछ भी करते हुए नजर आएंगे। अब राखी सावंत के बाद 'टिकट टू फिनाले' कौन जीतेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन बिग बॉस के घर में हुईं इन चार नईं एंट्रीज के कारण आपका भरपूर मनोरंजन होने वाला है। बता दें कि मुनमुन दत्त फेमस कॉमेडी ड्रामा शो की एक फेमस एक्ट्रेस हैं जो बबिता जी (Babita Ji) के रोल में नजर आती हैं। उनका किरदार लोगों के बीच काफी फेमस हैं और एक्ट्रेस अक्सर सुर्खियों में भी रहती हैं।

Tags:    

Similar News