Bigg Boss 15: टास्क के दौरान विशाल ने अफसाना को बाल पकड़कर घसीटा, वीडियो देखकर हो जाएगें रोंगटे खड़े

'बिग बॉस' सीजन 15 में वो सब कुछ हो रहा है जो इससे पहले आज तक देखने को नहीं मिला। हाल ही में सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 15' के घर की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शो के कंटेस्टेंट विशाल कोटियन सिंगर अफसाना खान को बालों से पकड़कर घसीटते हुए ले जा रहे हैं।;

Update: 2021-10-19 11:38 GMT

'बिग बॉस' (Bigg Boss) सीजन 15 में वो सब कुछ हो रहा है जो इससे पहले आज तक देखने को नहीं मिला। 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में तोड़- फोड़ से लेकर के लड़ाई झगड़ा तक ऐसा कुछ भी नहीं बचा है जो इसमें हुआ न हो। हाल ही में सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस' के घर की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शो के कंटेस्टेंट विशाल कोटियन (Vishal Kotian) सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) को बालों से पकड़कर घसीटते हुए ले जा रहे हैं।

'बिग बॉस 15' में पिछले हफ्ते जंगलवासी और मुख्य घरवालों के बीच मैप को लेकर के खूब खींचा- तानी हुई। इस एपिसोड में कंटेस्टेंट् के बीच तगड़ी कुश्ती देखने को मिली थी। हर कोई एक- दूसरे पर झपटा पड़ा था। इसी कुश्ती की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखकर दर्शक काफी हैरान है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि इस वीडियो में विशाल कोटियन अफसाना के बाल पकड़कर उन्हें घसीट रहे हैं। वैसे वीडियो में साफ तौर पर ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे ये कहा जा सके कि अफसाना को विशाल ने बालों से पकड़कर घसीटा हो। हां वीडियो में अफसाना की चीख जरूर सुनाई दे रही है।

इस वीडियो को देखकर शो के दर्शक काफी हैरान है। इसके अलावा काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) और देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने भी इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं। काम्या पंजाबी ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "ओह नो ... यह बेहुदा है। इसे पॉइन्ट आउट क्यों नहीं किया गया? शि शि शी @ColorsTV #BiggBoss15।" वहीं देवोलीना ने लिखा, "ये वाहियात है। कभी कभार हम सिक्के के दूसरे पहलुओं को नहीं जानते हैं।" इस वीडियो पर विशाल कोटियन को खूब खरी खोटी सुनने को मिल रही हैं। वहीं बात अगर अफसाना खान की करें तो वह भी किसी से कम नहीं हैं। वह घर में जमकर हंगामा कर चुकीं हैं और इसके साथ ही सिंगर ने शमिता शेट्टी की उम्र को लेकर भी कुछ कमेंट्स किए थे, जिसके बाद शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) से उन्हें तगड़ी फटकार भी पड़ी थी। 

Tags:    

Similar News