Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट की वजह से सलमान खान को आया गुस्सा, मुंह से निकल गई गाली
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) इस बार नए थीम के साथ काफी इंटरेस्टिंग है। शो से आए दिन लड़ाई- झगड़े और प्यार- मोहब्बत के किस्से सामने आते रहते हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी ने शेयर किया है। इस प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान किसी कंटेस्टेंट से नाराज हैं और गुस्से में उनके मुंह से गाली निकल जाती है।;
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) इस बार नए थीम के साथ काफी इंटरेस्टिंग है। शो से आए दिन लड़ाई- झगड़े और प्यार- मोहब्बत के किस्से सामने आते रहते हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी ने शेयर किया है। कलर्स टीवी का ये नया प्रोमो वीडियो इस बार के 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) का है। जिसमें शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) से कुछ नाराज से दिखाई दे रहे हैं।
शो के होस्ट सलमान खान को तेजस्वी प्रकाश के बात करने का तरीका बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और एक्टर ने इस बात के लिए उनकी झाड़ लगा दी है। प्रोमो वीडियो में आप देखते सकते हैं कि सलमान उमर रियाज से पूछते हैं कि वह गंभीर स्थिति में किसके पास जाएंगे। सलमान ने पूछा, "मुश्किल घड़ी में किसकी मदद मांगेंगे शमिता की या तेजस्वी की?" सलमान के इस सवाल का जवाब देते हुए उमर तेजस्वी का नाम लेते हैं क्योंकि वह उन्हें फन लविंग लगती हैं। उमर के जवाब से सलमान संतुष्ट नहीं होते हैं और पूछते हैं, "फन लविंग इंसान मुश्किल घड़ी में कैसे काम आएगा?"
सलमान कंटेस्टेंट उमर रियाज (Umar Riaz) से बात कर ही रहें होते हैं कि तेजस्वी बीच में बोल पड़ती हैं। तेजस्वी कहती हैं, "आप इसे इतनी बार क्यों दोहरा रहे हैं? क्या वह मुश्किल समय में मेरे पास नहीं आ सकता?" सलमान को तेजस्वी के बोलने का तरीका अच्छा नहीं लगता है और वह गुस्से में बोलते हैं, "और तुम मुझसे इस तरह क्यों बात कर रहे हो? यह बात मेरे पास मत रखना मैडम। अगर कोई मर रहा है, तो उसे आपके पास कॉमेडी के लिए सिर्फ इसलिए आना चाहिए क्योंकि आप फन लविंग हैं।" एक्टर गुस्से में गाली भी दे जाते हैं जिसे कलर्स टीवी ने बीप कर दिया है। आपको बता दें कि आज के इस एपिसोड में आपको रैपर बादशाह (Badshah) भी बॉलीवुड के दबंग एक्टर के साथ मस्ती करते हुए नजर आने वाले हैं। इससे पहले के एपिसोड में सलमान खान शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) से नाराज हो गए थे और उन्हें तगड़ी झाड़ लगा दी थी।