Bigg Boss 16: टीवी की इस बहू के लिए धड़का अब्दू रोजिक का दिल, शिव बोले- लड़का जवान हुआ

बिग बॉस के क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक को टीवी की एक पॉपुलर बहू से प्यार हो गया है। लेटेस्ट एपिसोड में अब्दू ने शिव के सामने अपने कुछ ऐसा कहा कि उनकी फिलींग निम्रत के लिए साफ नजर आ गई...;

Update: 2022-10-20 05:17 GMT

Bigg Boss 16 Contestant: बिग बॉस 16 का नया सीजन सुर्खियों में बना हुआ है। हर साल शो में कंटेस्टेंट के बीच प्यार का रिश्ता देखने को मिलता है। सलमान खान (Salman Khan) के शो के नए सीजन में भी कुछ सदस्यों के आपस में दिल मिलने लगे हैं। वहीं कंटेस्टेंट के बीच आपसी झगड़े और प्यार की दास्तां दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इस बीच अब सभी के पसंदीदा सदस्य अब्दू रोजिक का दिल टीवी की एक पॉपुलर बहू के लिए धड़कना शुरू हो चुका है। लेटेस्ट एपिसोड में इसकी झलक देखने को मिली है।

अब्दू ने कबूला नेिम्रत के लिए प्यार

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में अब्दू रोजिक अकेले ऐसे कंटेस्टेंट है, जिनका झगड़ा अभी तक किसी के साथ नही हुआ है। लेकिन अब्दू और निम्रत (Nimrat) की दोस्ती दिन पर दिन गहरी होती जा रही है। साजिद खान और शिव ठाकरे अक्सर अब्दू को निम्रत के नाम से टीज करते रहते हैं। दर्शकों को भी अब्दू और निम्रत की क्यूट दोस्ती बेहद पसंद आ रही है। हालांकि अब अब्दू ने सभी के सामने मान लिया है कि उन्हें निम्रत काफी ज्यादा पसंद है।

शिव ने पूछा अब्दू से ये सवाल

साजिद खान (Sajid Khan) ने निम्रत का नाम लेकर एक बार फिर लेटेस्ट एपिसोड में अब्दू को चिड़ाया। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या तुम्हें निम्रत से प्यार हो गया है। इस पर अब्दू ने जिस तरह रिएक्ट किया उससे लगा कि उन्हें निम्रत पसंद नहीं है, लेकिन जब शिव ने पूछा कि क्या निम्रत को देखने के बाद या उनके पास जाने पर उनके पेट में बटरफ्लाई फील होती है तो वो कहते है- Yes, इतना सुनते ही शिव मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं कि लड़का जवान हो गया है।

टीना और शालीन की दोस्ती में आई दरार

बिग बॉस 16 के सबसे लाडले कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक बन चुके हैं। शो को देखने वाले दर्शक उन्हें काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में टीना और शालीन की जबरदस्त लड़ाई हुई। इसकी वजह से दोनों की दोस्ती में भी दरार आ गई। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि दोनों शो में एक-दूसरे को बिना सपोर्ट करे कैसे अपना गेम खेलेंगे।

Tags:    

Similar News