गौतम विग से ब्रेकअप पर सौंदर्या शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताई चौंकाने वाली वजह

गौतम विग और सौंदर्या शर्मा (Gautam Vig And Soundarya Sharm) का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। बिग बॉस (Big Boss) के घर से बाहर आने के बाद से ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई है। अब सौंदर्या ने ब्रेकअप (Soundarya on Breakup) की वजह का खुलासा किया है।;

Update: 2023-05-31 11:20 GMT

Soundarya Sharma Breakup Reason With Gautam Vig: सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के हर सीजन में कुछ कपल की जोड़ी बनती है। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में गौतम विग और सौंदर्या शर्मा (Gautam Vig and Soundarya Sharma) मोस्ट लविंग कपल में से एक थे। लेकिन, घर के बाहर दोनों का रिश्ता नहीं चल सका। इससे पहले भी कई ऐसे उदहारण सामने आ चुके हैं, जिसमें देखा गया है कि बीबी हाउस के रिश्ते एक साल तक भी नहीं चल पाते हैं। सौंदर्या शर्मा को पॉपुलैरिटी रियलिटी शो से मिली हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्मों और सीरीज में काम किया है। इस बीच सौंदर्या शर्मा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में गौतम के साथ अपने ब्रेकअप (Soundarya Sharma on Breakup) को लेकर बात की है।

बिग बॉस 16 में सौंदर्या शर्मा को लोगों ने काफी पसंद किया। इस दौरान उनकी कमाल की लव केमिस्ट्री भी देखने को मिली। सौंदर्या-गौतम (Soundarya And Gautam) कैमरे के सामने भी एक दूजे पर खूब प्यार लुटाते थे। हालांकि, बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद ही दोनों के रिश्ते बिगड़ते गए। सौंदर्या के साथ गौतम किसी पार्टी में भी नजर नहीं आते थे। अब खुद सौंदर्या ने अपने ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा का हुआ ब्रेकअप, तीन साल बाद जुदा हुई राहें, पढ़िये वजह

गौतम को लेकर सौंदर्या शर्मा ने कही ये बात

इंटरव्यू में सौंदर्या से पूछा गया कि क्या वह अभी भी गौतम के कॉन्टेक्ट में हैं। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि गौतम मेरे पास आए थे। अगर मैं उनके लिए मैटर करती हूं तो वो मुझसे माफी मांगते समय Consistent क्यों नहीं रहे। मैं बहुत ईमानदार हूं। किसी भी रिश्ते में म्यूचुअल रिस्पेक्ट काफी जरूरी है। अगर मैं किसी से प्यार करती हूं तो मैं उसके प्रति अपनी फिलिंग्स को लेकर काफी ईमानदार रहती हूं। मैं एक ऐसी इंसान हूं जो लोगों पर भरोसा करती है। ऐसे में मेरे लिए ये सब थोड़ा अलग था।

ये भी पढ़ें: साजिद खान के साथ जुड़ा सौंदर्या शर्मा का नाम, गुस्से में आकर एक्ट्रेस ने दे डाली ये धमकी

सौंदर्या को कई सवालों पर नहीं मिली क्लियरिटी

सौंदर्या ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि मैंने उनसे संपर्क किया था। हमारी कई चीजों के बारे में बात हुई, लेकिन मुझे कई सवालों पर क्लियरिटी नहीं मिली। उस समय मुझे लगा कि कुछ गलत था, क्योंकि दूसरों को समझने के लिए आपको जुड़े रहने की जरूरत होती है। इमोशन्स और फिलिंग्स एक जैसी है। लेकिन, रिएक्शन थोड़े अलग हैं।

Tags:    

Similar News