Priyanka Choudhary: एक नहीं पूरे तीन बार टूट चुका प्रियंका चौधरी का दिल, फिनाले से पहले किया खुलासा
बिग बॉस 16 के फिनाले को लेकर फैंस के बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। इस बीच प्रियंका चौधरी ने अपने लव लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।;
Bigg Boss 16 Finale: टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 16 फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। 12 फरवरी को सलमान खान के शो को अपना विनर मिल जाएगा। बिग बॉस के बीते 15 सीजन की तरह ही यह सीजन भी कंटेस्टेंट्स की वजह से चर्चा में रहा है। दर्शकों के दिलों में उतरने वाले कलर्स टीवी के रियलिटी शो को पांच फाइलिस्ट तो पहले ही मिल चुके हैं। अब तो चर्चा विनर के नाम की चल रही है। बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स से लेकर फैंस का मानना है कि प्रियंका चौधरी ही विजेता की ट्रॉफी उठाने वाली हैं। खैर, फिनाले से पहले प्रियंका ने लेटेस्ट एपिसोड में अपनी लव लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
बीबी हाउस में ज्यादातर बार देखा गया कि priyanka chahar choudhary अपनी पर्सनल और लव लाइफ को लेकर बेहद कम बात करती हैं। लेकिन, इस बार प्रियंका ने बता ही दिया कि उन्हें प्यार में एक नहीं तीन बार धोखा मिल चुका है। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि एमसी स्टेन, शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी बीबी हाउस के लिविंग रूम में बैठकर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाएं कर रहे थे। इस दौरान शिव ने बताया कि उनका सबसे पहले वाला रिलेशनशिप उनकी वजह से ही टूटा था। हालांकि, बाद के रिलेशन में उनका भी दिल काफी दुखा था। शिव की बात सुनने के बाद प्रियंका ने अपने दिल का दर्द बयां कर ही दिया। प्रियंका ने बताया कि उनका तीन बार दिल टूटा है। ब्वॉयफ्रेंड के साथ उनका ब्रेकअप शादी को लेकर होता था, क्योंकि प्रियंका शादी करना चाहती थीं।
तीन बार टूटा था प्रियंका का दिल
प्रियंका को कहते सुना गया कि मेरे तो तीन बार हार्ट्स ब्रेक हुए थे और तीनों ही शादी की वजह से हुए थे, क्योंकि मैं शादी करना चाहती थी। अब मुझे लगता है कि जो हुआ अच्छा ही हुआ। शादी कर लेती तो अब तक तो बच्चे वच्चे हो जाते। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि प्रियंका का नाम अंकित गुप्ता के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि, दोनों ने बिग बॉस के अंदर भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। प्रियंका और अंकित ने हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया है।
कौन होगा बिग बॉस 16 का विनर
मिस्टर खबरी की लेटेस्ट रिपोर्ट में भी प्रियंका चौधरी का नाम ही विनर के तौर पर अनाउंस किया गया है। इसके अलावा हाल ही में टीना दत्ता ने भी पैपराजी को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका को ही विनर बताया है। सोशल मीडिया पर प्रियंका के नाम को लेकर चल रही चर्चा किसी से छिपी नहीं है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान किसके हाथ में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी देते हैं।