Bigg Boss 16: घरेलू हिंसा झेलने से लेकर बोल्ड फोटोशूट तक, जानें बिग बॉस में आने वाली इस अभिनेत्री के करियर से जुड़ा विवाद
बिग बॉस' का सीजन 16, 1 अक्टूबर से टेलीकास्ट हो चुका है। इस सीजन के तमाम कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं, जिससे खुलासा हुआ है कि इस बार सलमान खान के शो में टीवी की खूबसूरत अभिनेत्री टीना दत्ता भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगी।;
Bigg Boss 16: सलमान खान Salman Khan की कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' का सीजन 16, 1 अक्टूबर से टेलीकास्ट हो चुका है। यूं तो इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट के बारें में दर्शकों को पता चल ही गया है। इसी बीच हम आप को बता दें कि इस बार सलमान खान के शो में टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस टीना दत्ता भी धमाल मचाती नजर आएंगी। टीना टीवी का जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने कई सीरियल में भी काम किया है और यही वजह है कि आज सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी खास बातें।
27 नवंबर 1991 को कोलकाता में जन्मी टीना दत्ता एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत पांच साल की उम्र से ही बंगाली टीवी धारावाहिकों से की थी। वह एक बाल अभिनेत्री के रूप में कई बंगाली फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में दिखाई दे चुकी हैं। वह 'पिता मातर संतान', 'दस नंबर बारी', 'सागरकन्या' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।
टीवी इंडस्ट्री में कदम
बंगाली सिनेमा में काम करने के बाद ही टीना दत्ता ने हिंदी टीवी इंडस्ट्री में अपने कदम बढ़ाये और सफल भी रहीं। वह कलर्स टीवी के सीरियल 'कोई आने को है' में नजर आई थीं। हालांकि एक्ट्रेस को पहचान सीरियल 'उतरन' से मिली। इस सीरियल में एक्ट्रेस के किरदार का नाम 'इच्छा' था। 'उतरन' के अलावा टीना 'डायन', 'बेइंतहान', 'ससुराल सिमर का', 'कॉमेडी क्लासेस', 'कॉमेडी नाइट्स' और 'झलक दिखला जा' जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं।
फोटोशूट पर हुआ था विवाद
टीना दत्ता टीवी की संस्कारी बहू हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस अदाओं के लिए जानी जाती हैं। वहीं यह अभिनेत्री एक फोटोशूट के कारण विवादों में भी घिर चुकी हैं। विवादित फोटोशूट में वह मॉडल अंकित भाटिया के साथ दिखाई दी थीं। साल 2017 में हुए इस फोटोशूट में अंकित भाटिया न्यूड थे। इसी वजह से टीना को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।