BB हाउस में गौतम को गाली देने के बाद साजिद खान पर भड़के यूजर्स, बोले- ये कैसा बिहेवियर...

बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में गौतम विग पर साजिद खान का गुस्सा फूटा। इतना ही नहीं उन्होंने गौतम को कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं।;

Update: 2022-10-31 05:55 GMT

Bigg Boss 16: बिग बॉस के हाउस में जाने के बाद से साजिद खान (Sajid Khan) सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। एक तरफ उनका रियलिटी शो में शामिल होना ज्यादातर एक्ट्रेस और फैंस को पसंद नहीं आया था। वहीं बीबी हाउस में साजिद बेहद शांत अंदाज में फिलहाल तक नजर आ रहे थे, लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में उनका चौंका देने वाला गुस्सा गौतम विग पर निकला। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उन पर लगातार निशाना साध रहे हैं।

गौतम पर निकला साजिद का गुस्सा

टीवी के रियलिटी शो में साजिद खान अब तक सभी की गुड बुक्स में बने हुए थे। इस बार वो गौतम को गंदी गालिया देते नजर आए। बताते चलें कि गौतम ने कैप्टन बनने के लिए पूरे घर के राशन का बलिदान दे दिया था। इसकी वजह से घरवालों का गुस्सा गौतम के फैसले पर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ज्यादातर कंटेस्टेंट्स गौतम के खिलाफ बगावत की साजिश रच रहे हैं। इन सब के बीच साजिद खान ने भी कुछ ऐसा कह दिया कि वो सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

साजिद ने दी गौतम को चेतावनी

लेटेस्ट एपिसोड में साजिद ने गौतम को चेतावनी देते हुए कहा कि तुम मुझसे दूर रहों, वरना मैं तुम्हें छोडुंगा नहीं। साजिद ने गौतम को मारने के लिए भी दौड़ लगाई, लेकिन एमसी स्टैन (MC Stan) और शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) ने उन्हें रोक लिया। इसके अलावा साजिद का गुस्सा देखकर गौतम ने उनसे गुजारिश की कि वो गालियां ना दें, लेकिन साजिद एक बार फिर उन पर भड़क गए। साजिद ने गुस्सें में कहा कि 'वो गौतम को गालियां देते रहेंगे चाहे इसके लिए उन्हें शो से ही बाहर क्यो ना कर दिया जाए।'

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए साजिद

सोशल मीडिया पर यूजर्स साजिद के व्यहवार के लिए उन पर निशाना साथ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जब गौरी ने ऐसा ही कुछ किया था तो बिग बॉस ने उन्हें काफी कुछ सुना दिया था, लेकिन साजिद को कुछ भी क्यों नहीं कह रहे हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'जो साजिद खान इतनी गंदी गालियां दे रहा है, बिग बॉस कंफेशन रूम में बुलाकर उसे पिज्जा खिला रहे हैं। यह किस तरह का बिहेवियर है।' 



Tags:    

Similar News