Bigg Boss 16: शेखर सुमन ने टीना दत्ता पर कसा तंज, निम्रत से जनता का तीखा सवाल, यहां देखें वीडियो

टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस का अपकमिंग एपिसोड बेहद खास होने वाला है। मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शेखर सुमन किस कदर घरवालों के साथ मस्ती करने वाले हैं...;

Update: 2022-10-16 07:18 GMT

Bigg Boss 16 Upcoming Episode: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में शनिवार को वीकेंड के वार में श्रीजिता डे (Sreejita De) शो से बाहर हो गई। अब रविवार का दिन भी बीबी हाउस में बेहद खास होने वाला है। आज शेखर सुमन घरवालों से बातचीत करेंगे तो जनता के तीखे सवालों का सामना भी कंटेस्टेंट्स को करना पड़ेगा। कलर्स टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें कुछ मजेदार दर्शय देखने को मिल रहे हैं।

शेखर सुमन ने की टीना संग मस्ती

बिग बॉस के नए सीजन में कई चीजों में बदलाव हो चुका है। इस बार वीकेंड का वार शुक्रवार और शनिवार को हो रहा है। वहीं रविवार के दिन पॉपुलर एक्टर और एंकर शेखर सुमन (Shekhar Suman) कंटेस्टेंट पर बेहद अलग अंदाज में निशाना साध रहे हैं। लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि टीना दत्ता (Tina Dutta), शेखर की बातों को रिपीट करती नजर आ रही है। शेखर सुमन मस्ती करते हुए टीना को शालीन का नाम लेकर चिढ़ाते हैं। हालांकि शालीन और टीना के लव एंगल में कितनी सच्चाई है। इसके बारे में कुछ भी कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी।

यहां पढ़ें: बिग बॉस 16 का पहला एविक्शन, शो से बाहर हुई टीवी की ये एक्ट्रेस

निम्रत से पूछा जनता ने सवाल

जनता के सवालों के निशाने पर इस बार निम्रत आ गई है। फैंस ने सवाल किया कि आप हमेशा अकेले खेलने की बात करती है, लेकिन टास्क की बात जब आती है तो आपके ग्रुप बन जाते हैं। इसके बाद निम्रत कहती है कि उनका कोई ग्रुप नहीं होता है। लेकिन प्रियंका और शिव उनकी सफाई से सहमत नहीं होती है। प्रोमो को देखने के बाद कहा जा सकता है कि अपकमिंग एपिसोड में भी घरवालों के बीच लड़ाई का दौर जारी रहेगा। वहीं शालीन और गौतम के बीच भी तकरार की झलक देखने को मिलेगी।    


Tags:    

Similar News