BB 16: घरवालों की चिट्ठी पढ़कर फूट-फूटकर रोए कंटेस्टेंट, भावुक चेहरों को देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि बीबी हाउस के कंटेस्टेंट अपने घरवालों को याद कर रोते नजर आ रहे हैं। आपको बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ, जो कंटेस्टेंट भावुक हो गए हैं।;

Update: 2022-12-15 09:13 GMT

Bigg Boss 16: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) टीआरपी में आगे चलने के साथ ही दर्शकों के बीच अलग-अलग वजह के चलते पॉपुलर बना हुआ है। टीना दत्ता (Tina Datta) के शो में वापसी करने के बाद एक बार फिर शो के चर्चे लोगों के बीच बढ़ गए हैं। अब अकमिंग एपिसोड में बीबी हाउस के कंटेस्टेंट भावुक होते दिखने वाले हैं। दरअसल, बिग बॉस के घर के सदस्यों को सबसे ज्यादा अपने परिवार वालों की याद सताती है। हर सीजन में कंटेस्टेंट को अपने घरवालों को याद कर भावुक होते देखा गया है। बिग बॉस 16 में भी वो घड़ी आ चुकी है, जब कंटेस्टेंट अपने परिवार वालों की याद में डूबे नजर आने वाले हैं।

घरवालों की याद में शालीन हुए भावुक

कलर्स टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और निम्रत कौर (Nimrat Kaur) अपने घरवालों की चिट्ठी को पढ़कर रोते नजर आने वाले हैं। बिग बॉस ने कहा, आपके सामने फैंस के मैसेज और घरवालों की चिट्ठी रखी हुई है, अब आप किसे चुनते हैं यह पूरी तरह से आप पर है। शालीन ने घरवालों की चिट्ठी को पढ़ने का फैसला बनाया और कहा, 'मुझे परिवार की चिट्ठी के आगे कुछ और नजर ही नहीं आ रहा है।'

फूट-फूटकर रोते दिखेंगे घरवाले सदस्य

अपकमिंग एपिसोड (Bigg Boss Upcoming Episode) में एक-एक कर घरवालों को बिग बॉस के सामने कंफेशन रूम में रोते हुए देखा जाएगा। वीडियो में निम्रत और शालीन को रोते हुए देखा गया है। आने वाले एपिसोड में अच्छे तरीके से पता चल पाएगा कि अपने मम्मी-पापा के मैसेज को सुनने के बाद किसकी आंखें नम होती है। फिलहाल तक शो में कई रोचक चीजें देखी गई है। दोस्तों के झगड़े तो बदलती दोस्ती के नए चेहरे भी देखे गए हैं। लेटेस्ट एपिसोड में प्रियंका और अर्चना की लड़ाई भी हुई। इसके बाद लग रहा है कि दोनों की दोस्ती खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है।


Tags:    

Similar News