Bigg Boss 16: शालीन भनोट पर इस वजह से फूटा बिग बॉस का गुस्सा, बोले- एक्टिंग करना बंद करो...

गौतम विग के एक फैसले के बाद बिग बॉस के घर में राशन को लेकर जंग छिड़ गई है। अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखा जा सकता है कि शालीन के बार-बार चिकन मांगने पर बिग बॉस उन पर नाराज हो जाते हैं।;

Update: 2022-10-30 09:50 GMT

Bigg Boss 16 Upcoming Episode: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 का वीकेंड का वार हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बना रहता है। सलमान खान (Salman Khan) ने गौतम विग को कैप्टन बनने का मौका दिया, लेकिन बदले में उन्हें पूरे घर का राशन कुर्बान करना पड़ा। इसके बाद तो गौतम पर साजिद समेत सभी कंटेस्टेंट का गुस्सा फूटा। मानों घर में महाभारत का युद्ध छिड़ गया है। अब शालीन भनोट (Shalin Bhanot) बिग बॉस से बार-बार अपने मेडिकल का कारण बता कर चिकन मांगते नजर आएंगे। जिस पर बिग बॉस ने खुद कंफेशन रूम में उन्हें बुलाकर डांट लगाई।

शालीन पर फूटा बिग बॉस का गुस्सा

सोशल मीडिया पर मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, इसमें देखा जा सकता है कि शालीन आने वाले एपिसोड में बिग बॉस से अपने मेडिकल रिजन्स को बताते हुए चिकन मांगेंगे। शालीन बार-बार चिकन की डिमांड करते हैं, जिसकी वजह से बिग बॉस बेहद गुस्सें में आ जाते हैं और तुरंत उन्हें कंफेशन रूम में बुलाकर खरी-खोटी सुनाते हैं। बिग बॉस शालीन को कहते हैं कि 'आपको इस घर में किसी और चीज से कोई लेना देना नहीं है। सिर्फ आपको अपने 150 ग्राम चिकन की चिंता है तो वो सामने रखा है। इसे लेने के बाद आप अपने एक्टिंग का ऑडिशन देना बंद कीजिए।'

प्रियंका से हुआ शालीन का झगड़ा 

शनिवार के वीकेंड का वार भी बिग बॉस के घर में काफी धमाकेदार रहा। अब अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि बीबी हाउस के नए कैप्टन प्रियंका से कहते हैं कि वो शालीन को अंडे दे दें। इस बात पर प्रियंका का पारा हाई हो जाता है। उन्होंने कहा- आप सारे घर का खाना लेकर इन्हें ही दे दीजिए, क्योंकि बाकी किसी को तो प्रोटीन की जरूरत नहीं है। शालीन भी प्रियंका पर चिल्लाना शुरू कर देते हैं। इन तमाम चीजों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि अपकमिंग एपिसोड को देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।


Tags:    

Similar News