BB 16: बिग बॉस ने लिया दोस्ती का इम्तिहान, 25 लाख गंवाने के बाद भी शालीन से नाराज हुईं टीना दत्ता

बिग बॉस के घर में एक बार टीना दत्ता की एंट्री हो गई है। बिग बॉस ने गेम खेलते हुए टीना के दोस्त शालीन का असली चेहरा उन्हें दिखाया। अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में पूरी घटना की झलक देखने को मिली।;

Update: 2022-12-11 06:03 GMT

Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में इन दिनों हाई लेवल ड्रामा देखने को मिल रहा है। वीकेंड का वार भी लोगों की धड़कनों को बढ़ाने वाला रहा। शालीन भनोट को टीना दत्ता (Tina Dutta) और सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqueer) को बेघर होने से बचाने की जिम्मेदारी दी। मगर बदले में 25 लाख प्राइज मनी में से देने पड़ते। हालांकि, शालीन ने कोई बजर नहीं दबाया। इसी वजह से एलिमिनेशन हुआ और टीना दत्ता घर से बेघर हुई। ऐसा होने के बाद हर कोई हैरान हो गया। लेकिन बिग बॉस गेम खेल गए, जिसे कोई समझ नहीं पाया।

टीना दत्ता की हुई शो में एंट्री

सोशल मीडिया पर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो (upcoming episode promo) सामने आया है। इसे देखने के बाद साफ हो गया है कि टीना दत्ता की एंट्री बीबी हाउस में एक बार फिर होगी। बिग बॉस ने गेम खेलते हुए टीना के दोस्तों का असली चेहरा उन्हें दिखाया था। प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस शालीन से कहते हैं कि अगर आप चाहते हैं कि टीना घर के अंदर आए तो 25 लाख रुपये प्राइज मनी से कट जाएंगे। इस बार शालीन ने बजर दबा दिया और टीन की घर वापसी हो गई। शालीन ने अपनी सफाई देते हुए प्राइज मनी के 25 लाख खुद देने की बात भी कही है।

शालीन पर फूटा टीना दत्ता का गुस्सा

टीना दत्ता ने घर में एंट्री लेते ही शालीन को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, 'मैंने सब देखा कैसे तुम मेरे जाने के बाद ड्रामा कर रहे थे और फिर प्रियंका के साथ रोमांटिक डांस कर रहे थे। टीना ने शालीन को डांटते हुए बोला- 'बिग बॉस ने मुझे घर से बाहर निकाला मेरे सो-कॉल्ड दोस्तों का असली चेहरा दिखाने के लिए।' शालीन का चेहरा देखकर समझा जा सकता है कि वो टीना की बातों से पूरी तरह से शॉक्ड थे। फिलहाल, देखना दिलचस्प होगा कि टीना दत्ता घर में अपना गेम अकेले ही खेलती हैं या फिर से किसी और के साथ ग्रुप में नजर आएंगी। 

Tags:    

Similar News