Bigg Boss 16: अब्दू रोजिक की स्विमिंग देख हैरान हुए घरवालें, देखें VIDEO
बिग बॉस के नए सीजन को लेकर सभी के बीच उत्सुकता बनी हुई है। इस बीच मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। जिसे देख हर कोई हंसी से लौट-पोट हो रहा है।;
Abdu Rozik Video: बिग बॉस 16 की शुरुआत से लेकर अब तक एक कंटेस्टेंट ने हर किसी का ध्यान खींचा हुआ है। इस खास सदस्य का नाम अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) है। रियलिटी शो में अब्दू की हर बात को बिग बॉस लवर बेहद पसंद कर रहे हैं। हाल ही में टीना दत्ता (Tina Dutta) के साथ अब्दू की मजेदार बातचीत की क्लिप सामने आई थी, जिसमें देखा जा सकता है कि टीना उनके साथ हंसी-मजाक करती नजर आती है। साथ ही उन्हें डेट करने के बारे में पूछती है। हालांकि अब्दू पहले तो केवल हंसते ही रहते है, लेकिन इसेक बाद टीना को क्यूट (cute) कहते हैं। बिग बॉस ने लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है। इसमे अब्दू कुछ ऐसा कर रहे हैं कि कोई भी अपनी हंसी उनकी वीडियो देख नहीं रोक सकता है।
यहां पढ़ें: बिग बॉस के घर में क्या पुरानी दोस्ती बदल पाएगी प्यार में
अब्दू रोजिक ने की स्विमिंग
कलर्स टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर शो के लेटेस्ट प्रोमो को शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि अब्दू स्विमिंग करने के लिए स्विमिंग पूल में जाते हैं। इस दौरान हर कोई उन्हें देख रहा होता है। प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) उनके साथ बैठी नजर आती है। इस बीच अब्दू स्विमिंग पूल में तकरीबन फिसल ही जाते हैं। ऐसे में प्रियंका पूछती है कि आपको डर तो नहीं लग रहा हैं। इसके जवाब में अब्दू कहते है कि मुझे स्विमिंग आती है। इससे पहले भी अब्दू की कई वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो चुकी है।
यहां पढ़ें: साजिद खान का फूटा गुस्सा, शालीन को सुनाई खड़ी-खोटी
बिग बॉस से अब्दू रोजिक ने की ऐसी डिमांड
अब्दू रोजिक की एक और वीडियो सामने आई थी। इसमे अब्दू बिग बॉस से बॉडी बिलडिंग के लिए दो से तीन किलो का डंबल मांगते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तजाकिस्तान के अब्दू रोजिक हिंदी बोलना नहीं जानते हैं। बिग बॉस ने साजिद खान को जिम्मेदारी दी थी कि वो उनकी बात अनुवाद कर दर्शकों तक पहुंचाए। हालांकि अब्दू अपनी हंसी और बातों से दर्शकों के पसंदीदा कंटेस्टेंट बन चुके हैं। कलर्स के अधिकारिक अकाउंट पर आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि अपकमिंग एपिसोड धमाकेदार होने वाला है। हरिभूमि पर आप बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड के लेटेस्ट अपडेट देख पाएंगे।