OMG! गुस्से में टीना दत्ता ने किया शालीन के प्यार का खुलासा, कैमरे के सामने कह दी यह बात
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 के घर में रिश्ते बदलने में ज्यादा समय नहीं लगता है। टीना दत्ता का झगड़ा शालीन के साथ हो चुका है। इसी बीच उन्होंने शालीन के दिल में उनके लिए मौजुद प्यार का बड़ा खुलासा किया है।;
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में रोजाना कुछ नया देखने को मिलता है। कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्तों में रोज बदलाव होना अब आम बात बन चुकी हैं। रियलिटी शो में शालीन भनोट और एमसी स्टैन का झगड़ा सुर्खियों का हिस्सा बन चुका है। सलमान खान ने भी दोनों के झगड़े को लेकर खरी-खोटी सुनाई। शनिवार के वीकेंड का वार में पता चलेगा कि शालीन घर से बाहर जाने के अपने मन को बदलते हैं या नहीं। मगर टीना दत्ता ने गुस्से में शालीन की दिल की बात का खुलासा पहले ही कर दिया है।
दो कंटेस्टेंट के झगड़े ने बदला घर का माहौल
एमसी स्टैन और शालीन भनोट के झगड़े के बाद से टीना लागतार शालीन को कुछ समझाने की कोशिश करती नजर आईं। लेटेस्ट एपिसोड में भी टीना, शालीन से बात करने के लिए उनके पास जाती है। लेकिन शालीन आरोप लगाते हुए कहते हैं। तुमने मुझे टिस्सू पैपर की तरह प्रयोग कर फैंक दिया है। इसी के बीच टीना की बहस सुंबुल के साथ छिड़ जाती है और वह जाने-अनजाने में सभी के सामने शालीन के दिल में उनके लिए क्या बात है उसके बारे में बता देती हैं।
टीना ने किया शालीन का बड़ा खुलासा
टीना दत्ता का शालीन के दिल की बात उजगर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। दरअसल, टीना ने सुंबुल तौकीर पर उन दोनों के बीच के झगड़े का फायदा उठाने का आरोप लगाया। टीना ने कहा मुझे पता है शालीन मुझसे प्यार करता है। लेकिन तुम कही ना कही शालीन को प्यार करती हो। इसलिए हम दोनों के झगड़े का फायादा तुम उठा रही हो। टीना को आगे कहते सुना जा सकता है कि मैं झगड़े के दौरान शालीन को शांत कराने की कोशिश कर रही थी। मगर तुम उसे और उकसा रही थी कि देख लो बाकी सब कैसे हैं। टीना और सुंबुल की बात से यह तो साफ हो गया कि शालीन के दिल में टीना दत्ता के लिए प्यार है। अपकमिंग एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि घर में खड़ा हुआ घमासान कहा जाकर रूकता है।