Bigg Boss 16: खुलेआम सिगरेट पीना घरवालों को पड़ा भारी, दंड में बिग बॉस ने सुनाई ये सख्त सजा
बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस का गुस्सा घरवालों पर जमकर फूटता है। आइए जानतें हैं कि आखिर किस वजह से कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई गई।;
Bigg Boss 16: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के लेटेस्ट सीजन में कंटेस्टेंट्स के साथ बिग बॉस खूब गेम खेलते नजर आ रहे हैं। इस बार भी हर सीजन की तरह घरवालों ने बीबी हाउस के नियमों को तोड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। जब भी शो में कुछ गलत होता हैं तो सलमान खान (Salman Khan) से पहले कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के निशाने पर आते हैं। इस बार साजिद खान ने कुछ ऐसा किया कि बिग बॉस का गुस्सा सभी घरवालों पर जमकर फूटा और गुस्से में एक बड़ा फैसला भी ले लिया।
बिग बॉस ने लगाई घरवालों को फटकार
कलर्स टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस घरवालों को जमकर फटकार लगा रहे हैं। इस गुस्से के पीछे की वजह साजिद खान हैं। जिन्होंने समॉकिंग एरिया के बाहर खुलेआम सिगरेट पीकर बीबी हाउस के नियमों का उल्लंघन किया है। बीते एपिसोड में उन्हें कैमरे के सामने सिगरेट पीते हुए दर्शकों ने भी देखा था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर यूजर साजिद खान समेत शो मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोगों ने साजिद को बिग बॉस का दामाद बताना शुरू कर दिया था। इस बीच बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को जमकर डांटट लगाई हैं।
साजिद खान ने नहीं मांगी माफी
प्रोमो वीडियो में बिग बॉस को कहते हुए सुना जा सकता है कि इतने साल के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसी हरकत नहीं की है। इतना कहते ही कुछ लोगों ने आकर स्मोकिंग एरिया को बंद कर उस पर लिख दिया 'हम बेवकूफ हैं।' इसके बाद शालीन भनोट ने कैमरों में देखकर बिग बॉस से हाथ जोड़कर माफी मांगी। लेकिन साजिद खान ने इतना कुछ होनो के बावजूद भी मांफी नहीं मांगी।
हालांकि, प्रियंका चौधरी ने बिग बॉस के फैसले को सही बताया। सोशल मीडिया पर यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल बीबी हाउस के सदस्य समझ नहीं पा रहे हैं कि वो कैसे स्मोकिंग करेंगे। लेकिन फैंस को बिग बॉस का फैसला बेहद पसंद आ रहा है।