बिग बॉस के घर में निम्रत को आया पैनिक अटैक, शालीन ने उड़ाया मजाक
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में घर के अंदर बड़ा बवाल खड़ा होने वाला है। बीबी हाउस की मौजूदा कैप्टन निम्रत कौर का झगड़ा शालीन भनोट के साथ हो जाता है। इसके बाद निम्रत की तबीयत खराब हो जाती है। पढ़िये आगे...;
Bigg Boss 16: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर जबरदस्त हंगामा मचने वाला है। बीबी हाउस की कैप्टन निम्रत कौर का नए टास्क के दौरान शालीन भनोट के साथ बड़ा झगड़ा होने वाला है। इस झगड़े के चलते निम्रत को पैनिक अटैक तक आ जाता है।
शालीन के साथ निम्रत का हुआ झगड़ा
कलर्स टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि टास्क के दौरान निम्रत के साथ शालीन की जुबानी जंग छिड़ जाती है। इसके बाद दोनों का झगड़ा आपसी बहस से बढ़कर आगे बढ़ जाता है। दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी को वापस जीतने का मौका दिया।
इस दौरान गोल्डन ब्वॉयज कंटेस्टेंट के लिए सोना फैंकते है। कंटेस्टेंट को सोने को अपने पास रखना होता है। इसके बाद सुंबुल तौकीर कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए आगे आती हैं। यह बात अर्चना गौतम को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। इतना ही नहीं, निम्रत भी सुंबुल को सपोर्ट करती है। कैप्टन निम्रत का ऐसा करना टीना-शालीन को भी बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।
शालीन ने उड़ाया निम्रत का मजाक
शालीन भनोट ने लड़ाई के दौरान निम्रत की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया। बस फिर तो निम्रत का पारा हाई हो जाता है। वह अपना आपा खो बैठती हैं। इसकी वजह से उन्हें पैनिक अटैक भी आ जाता है। साजिद खान समेत बाकी घरवाले निम्रत को शांत कराने की कोशिश करते हैं। बिग बॉस लवर जानते होंगे कि निम्रत कौर ने हाल ही में अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बड़ा खुलासा किया था। वहीं, शालीन ने निम्रत के डिप्रेशन का मजाक बनाया। इसी वजह से निम्रत का गुस्सा शालीन पर जमकर फूटा। फिलहाल अपकमिंग एपिसोड में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि दोनों का झगड़ा कहां तक जाता है।