Bigg Boss 16: शालीन भनोट पर फूटा सलमान का गुस्सा, कहा- शर्ट उतारने पर मजबूर मत करना... पढ़िये क्यों भड़के

बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि शनिवार के वार में सलमान का गुस्सा शालीन भनोट पर निकलता है। सलमान आखिर किस वजह से शालीन से नाराज हैं, पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-10-15 08:43 GMT

Bigg Boss 16 Weekend ka Vaar: बिग बॉस 16 को शुरू हुए दो सप्ताह पूरे हो चुके हैं। सलमान खान (Salman Khan) हर वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट को समझाते नजर आते हैं। शनिवार के वीकेंड वार में होस्ट सलमान का गुस्सा एक कंटेस्टेंट पर फूटने वाला है। शो के लेटेस्ट प्रोमों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपकमिंग एपिसोड भी बेहद खास होने वाला है। बता दें कि सलमान ने शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से बातचीत करनी शुरू की। शालीन ने बीते सप्ताह कई बार ऐसी हरकते की थी, जिसकी वजह से सलमान का पारा बढ़ गया। आइए जानते है सलमान ने शालीन की क्लास लगाते हुए क्या-क्या कहा...

सलमान को आया शालीन की हरकतों पर गुस्सा

टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के अपकमिंग वीकेंड वार का प्रोमो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता हैं कि सलमान खान, शालीन भनोट की तमाम गलतियों का जिक्र कर रहे होते हैं। सलमान कहते हैं- 'आप खुद को ज्यादा एजयुकेटेड समझ रहे हो। ये काफी शर्म की बात है, मैं तुमसे पूछता हूं कि तुम कहा तक पढ़ें हुए हो। इस शो के प्रति आपके दिल में बिल्कुल भी इज्जत नहीं है। आप यहां कोई VIP नहीं हो। मुझे शर्ट निकालने पर मजबूर मत करों।'

यहां पढ़ें: शालीन ने बिग बॉस हाउस में डॉक्टर के साथ की बदतमीजी, बोले- मेरा इलाज करने के लायक नहीं

शालीन ने किया था कुछ ऐसा

वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान के सामने शालीन ने अपनी सफाई में कुछ कहना चाहा, लेकिन उन्होंने शालीन की एक ना सुनी। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान, शालीन से कितने ज्यादा नाराज है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शालीन ने इस सप्ताह बीबी हाउस में काफी ज्यादा हंगामा किया था। उनके चैकअप के लिए आए डॉक्टर को शालीन ने कह था कि वो उनका इलाज करने के लिए क्वालिफाइड नहीं है। वहीं शालीन को इन तमाम हरकतों के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया था।

Tags:    

Similar News