MC Stan: बस्ती के हस्ती ने जीती बिग बॉस 16 की ट्रॉफी, ट्विटर पर लोगों ने लगाई सलमान के शो की क्लास

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 को अपना विनर मिल चुका है। एमसी स्टेन ने बिग बॉस का खिताब अपने नाम कर लिया है। सोशल मीडिया पर लोग स्टेन की जीत से नाराज नजर आ रहे हैं। देखें लोगों का रिएक्शन...;

Update: 2023-02-13 05:16 GMT

Bigg Boss Winner MC Stan: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 को अपना विनर मिल चुका है। बस्ती के हस्ती यानी रैपर एमसी स्टेन ने बिग बॉस का खिताब जीत लिया है। स्टेन के साथ मंच पर शिव ठाकरे भी पहुंचे थे। सलमान ने स्टेन का हाथ उठाकर उनका नाम विजेता के तौर पर अनाउंस किया। इसके बाद तो हर कोई हैरान रह गया। इतना ही नहीं, खुद mc stan को विश्वास नहीं हुआ कि वो ट्रॉफी जीत चुके हैं। किसी ने सोचा तक नहीं था कि स्टेन विनर बनने वाले हैं। प्रियंका चौधरी के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बज बना हुआ था। हालांकि, रैपर स्टेन प्राइज मनी और एक चमचमाती कार अपने घर ले गए हैं। हमेशा की तरह इस बार भी लोगों के रिएक्शन bigg boss winner को लेकर आने शुरू हो चुके हैं।

स्टेन की जीत से फैंस हुए नाराज

दरअसल, एमसी स्टेन को विजेता के तौर पर कोई भी नहीं देख रहा था। प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे में से किसी एक के विनर बनने की चर्चा चल रही थी। ऐसे में रैपर के जीत पर लोगों को अभी तक भी विश्वास नहीं हो रहा है। बिग बॉस मेकर्स पर प्रियंका के फैंस और बाकी यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने बिग बॉस को बायस्ड शो तक बता दिया है। लोगों का कहना है कि जिसने शो में कुछ भी नहीं किया उसे कैसे विनर बनाया जा सकता है। एमसी स्टेन के विजेता बनने से बिग बॉस लवर काफी ज्यादा निराश है।


ट्रोलर्स के निशाने पर आया सलमान का शो

प्रियंका के फैंस यह भी कह रहे हैं कि सलमान खान भी स्टेन के विनर बनने से खुश नहीं है। वह खुद शो में प्रियंका की तारीफ कर रहे थे। आपको बताते चलें कि एमसी स्टेन खुद बता चुके हैं कि वो रियलिटी शो को बीच में ही छोड़कर चले जाना चाहते थे। लेकिन स्टेन की स्पोर्ट में मशहूर रैपर और सेलेब्स भी खड़े थे। कहना लाजमी होगा कि वोटिंग स्पोर्ट का सीधा असर स्टेन की जीत को लेकर देखा गया है। एक यूजर ने अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा कि बिग बॉस की हिस्ट्री में सबसे अनडिजर्विंग विनर एमसी स्टेन है। एक अन्य ने कहा, चार महीन से कंटेंट देने का क्या फायदा हुआ। शेम ऑन कलर्स टीवी। एक तरफ स्टेन के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं, यूजर्स सोशल मीडिया पर कलर्स टीवी और बिग बॉस शो की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।


Tags:    

Similar News