Bigg Boss 17: इस वजह से विक्की जैन से नाराज हुईं अंकिता लोखंडे, लोग बोले- बिग बॉस इनका तलाक कराएंगे!
कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss) शुरू हो चुका है। बिग बॉस के घर में 17 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है और सबको दिल, दिमाग और दम के हिसाब से कमरों में बांटा गया है। शो में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी कंटेस्टेंट बनकर आए हैं।;
Bigg Boss 17: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss) शुरू हो चुका है। बिग बॉस के घर में 17 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है और सबको दिल, दिमाग और दम के हिसाब से तीन मकानों में बांटा गया है। शो में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी कंटेस्टेंट बनकर आए हैं। दोनों पहले दिन से ही सुर्खियों में है। हाल ही के एपिसोड में विक्की को उनकी एक चाल भारी पड़ गई है। उन्हें बिग बॉस से तो डांट पड़ी ही। इसके साथ ही उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे भी उनसे नाराज हो गए।
दरअसल, दिल वाले विक्की पर दिमाग वाली चालबाजी पड़ी भारी पड़ गई। विक्की जैन ने बिग बॉस के नाम पर घरवालों के साथ एक प्रैंक कर दिया। जिसमें उन्होंने सभी घरवालों से कहा कि सभी कंटेस्टेंट्स के पास 2 मिनट का समय है और वह अपना कमरा चुन सकते हैं। इसके बाद बिग बॉस के घर में अफरा-तफरी मच गई। घर वाले अपनी मनपसंद का कमरा लेने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बिग बॉस विक्की की इस हरकत को नजरअंदाज कैसे कर सकते थे। उन्होंने इस प्रैंक के लिए विक्की को कड़ी फटकार लगाई।
बिग बॉस कहते हैं कि विक्की भैया दिमाग चलाने का इतना शौक है तो क्यों आप अंकिता के पीछे-पीछे मकान नंबर एक में गए। शायद नेशनल टीवी पर ये दिखाना था कि मैं तो मेरी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं। बिग बॉस की फटकार के बाद अंकिता लोखंडे भी उनसे नाराज हो जाती है। इस एपिसोड के प्रोमो को देखने के बाद दर्शक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अंकिता और विक्की को लेकर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा- मुझे पता था मेकर्स विक्की-अंकिता को टारगेट करेंगे, क्योंकि टीआरपी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- बिग बॉस इनका तलाक कराएगा तब मानेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- बिग बॉस be like मैं तो तेरा तलाक करवाके ही छोडूंगा।
ये भी पढें- पैपराजी पर फिर भड़कीं Jaya Bachchan