Bigg Boss 17: ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल ने पार की सारी हदें, लोग बोले- सलमान भाई ये आपका फैमिली शो है

शो में ईशा मालवीय अपने बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि जिसकी वजह से दोनों नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं।;

Update: 2023-11-06 09:05 GMT

Bigg Boss 17 : सलमान खान (Salman khan) का कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस 17' कंटेस्टेंट ईशा मालवीय (Isha malviya) अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। अक्सर उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल का उनके एक्स अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) का झगड़ा होता रहता है। हालांकि, सलमान खान के समझाने के बाद से अभिषेक काफी संभल कर खेल रहे हैं। इसी बीच ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल ने कुछ ऐसा कर दिया है कि दोनों नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं। 

दरअसल, शो में ईशा मालवीय अपने बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। बिग बॉस के घर में दोनों के बीच कभी तकरार देखने को मिलता है तो कभी दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं। लेकिन, इस बार दो दोनों ने सारी हदें ही पार कर दी है। बिग बॉस के हाल ही के एपिसोड में ईशा और समर्थ को एक ही कंबल में कोजी होते हुए नजर आएं। इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें ईशा अपने बॉयफ्रेंड समर्थ के साथ एक ही बिस्तर पर हैं। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसी बीच अभिषेक कुमार भी वहां आ जाते हैं। लेकिन, वो बिल्कुल कूल अंदाज में नजर रहते है। अभिषेक कंबल लेने के लिए आते हैं और कहते हैं अरे एक तो दे दो... दोनों झप्पियां डालकर सो रहे हो। दोनों ही कंबल लिए हुए है क्या। 

 नेटिजन्स ने लगाई क्लास 

ये वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स शो मेकर्स की सोशल मीडिया पर क्लास लगाते हुए नजर आएं। एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस के मेकर और होस्ट सबके सब बेशर्म है। दूसरे ने लिखा- इतनी इमेज अपना किसी ने नहीं डैमेज किया होगा जितना ईशा ने खुद का किया है। तीसरे ने लिखा-  बिग बॉस सीजन 17 से वो पुराने बिग बॉस वाले वाइब्स बिल्कुल नहीं आ रहे हैं, अभी तक तो बिल्कुल बोरिंग चल रहा है और कपल्स को डालकर बिल्कुल मजा खराब कर दिया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- निब्बा निब्बी बिग बॉस को अब कुछ और ही शो बनता है। सलमान खान भाई ये आपका फैमिली शो है।

ये भी पढ़ें- India vs SA Match: जब मैच के बीच विराट कोहली ने Anushka Sharma के इस गाने पर किया डांस

Tags:    

Similar News