Bigg Boss 17: आयशा खान ने खोले मुनव्वर फारुकी के राज, बोली- मुझसे शादी करना चाहते थे, जैसा दिखाते हैं, वैसा कहीं से भी नहीं है
बिग बॉस 17 का अपकमिंग एपिसोड और ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। शो में वाइल्ड कार्ड से एक ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है। जिसके बाद मुनव्वर फारुकी की मुश्किलें बढ़ सकती है। बिग बॉस में जाने से पहले मॉडल और एक्ट्रेस आयशा खान (Ayesha Khan) ने मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को लेकर बड़ा खुलासा किया है।;
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का अपकमिंग एपिसोड और ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। शो में वाइल्ड कार्ड से एक ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है। जिसके बाद मुनव्वर फारुकी की मुश्किलें बढ़ सकती है। बिग बॉस में जाने से पहले मॉडल और एक्ट्रेस आयशा खान (Ayesha Khan) ने मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस का दावा है कि कॉमेडियन मुनव्वर उनसे शादी करना चाहते थे। लेकिन, बिग बॉस के घर में जाने के बाद वह इस बात को नकारते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, जियो सिनेमा पर शनिवार को शो से जुड़ा एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है। जिसमें आयशा खान कहती हुए नजर आ रही हैं कि मेरा नाम आयशा खान है, एक कंटेस्टेंट है मुनव्वर फारुखी। मेरी उनके साथ हिस्ट्री रही है। जैसा दिखाते हैं, वैसा कहीं से भी नहीं है। शो पर आप कह रहे हैं कि आप कमिटेड है। मुझसे कह रहे थे कि आई लव यू। आप जैसी लड़की से तो शादी करनी चाहिए। गलतियों की माफी होती है गुनाहों की नहीं। जो उन्होंने किया है, वो गुनाह है। इसके बाद प्रोमो खत्म हो जाता है। इस प्रोमो को देखने के बाद यह तो साफ हो गया है कि बिग बॉस के घर में नया धमाका होने वाला है। शो में पहली बार ऐसा होगा जब कोई मुनव्वर फारुकी के राज खोलते हुए नजर आएगा।
खबरों की मानें तो आयशा खान इस वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में ‘बिग बॉस 17’ के घर में एंट्री करते हुए नजर आएंगी। इस प्रोमो को शेयर करते हुए जीयो सिनेमा ने लिखा कि मोहल्ले में आने वाला है। बड़ा तूफान। आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ। क्या इससे पड़ेगा मुनव्वर के खेल पर असर। देखें वीकेंड का वार सलमान खान के साथ। शो के प्रोमो को देखने के बाद मुनव्वर के फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले से ही उन्हें सपोर्ट करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Indian Police Force Teaser: इंडियन पुलिस फोर्स का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज