Bigg Boss OTT 2: ये चार सदस्य हुए नॉमिनेट, जानें कौन होगा घर से बेघर
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का आगाज हो चुका है। वहीं, अब पहले हफ्ते के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।;
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 पिछले हफ्ते 17 जून से शुरू हो चुका है। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर इस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इस शो के शुरू होने के महज 12 घंटे के बाद ही बिग बॉस (Bigg Boss) ने पुनीत सुपरस्टार को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। साथ ही सोमवार को बिग बॉस ओटीटी के पहले हफ्ते का नॉमिनेशन राउंड भी हो गया है। बता दें कि पुनीत सुपरस्टार के घर से बाहर जाने की वजह नियमों का उल्लंघन करना और घर की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाना है। पुनीत के घर से बाहर जाने पर उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में अब पुनीत के बाहर जाने के बाद घर में सिर्फ 12 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिन पर अभी नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई है।
चार लोग हुए नॉमिनेट
बिग बॉस ओटीटी 2 के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें नॉमिनेशन की प्रक्रिया की झलक दिखाई दे रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस हफ्ते के लिए चार लोग नॉमिनेट किए गए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लिस्ट में बेबिका धुर्वे से लेकर अविनाश सचदेव तक का नाम शामिल हो सकता है। बेबिका और अविनाश के अलावा पलक पुरसवानी और जिया को भी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है।
Also Read: Bigg Boss OTT 2: महज 12 घंटों के अंदर शो से आउट हुए लॉर्ड पुनीत, सलमान को दी थी ये सलाह
पुनीत ने किया यह कारनामा
पुनीत सुपरस्टार प्रीमियर के बाद शुरुआत से ही अपने बिहेवियर की वजह से बिग बॉस के निशाने पर आ गए थे। दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर प्रकाश कुमार उर्फ पुनीत अपने अशिष्ट व्यवहार और बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के कारण उन्हें घर से निकाल दिया गया। बता दें कि पुनीत बाथरूम में दो फैमिली पैक टूथपेस्ट ट्यूब को बर्बाद कर रहे थे। उन्होंने टूथपेस्ट ट्यूब ली और पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लिया। इस बारे में उन्होंने यह कहा कि वह अपनी त्वचा को बनाए रखने के लिए रोजाना ऐसा करते हैं।