Birthday Special : 'बिग बॉस' के बाद सुर्खियों में रही हैं शहनाज गिल, छोटी सी उम्र में देखे जिंदगी के कई रंग

पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 (Big Boss 13) फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का आज जन्मदिन है। बिग बॉस में आने से पहले शहनाज को सिर्फ पंजाब इंडस्ट्री या कुछ गिने चुने लोग जानते थे लेकिन इस शो ने उनको एक अलग पहचान दिलाई। आलम यह हुआ कि शहनाज वर्ष 2019 में 'टाइम्‍स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी' की लिस्‍ट में 13वें स्थान पर थीं और वर्ष 2020 में 11वें स्थान पर रही हैं।;

Update: 2022-01-27 03:58 GMT

पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 (Big Boss 13) फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का आज जन्मदिन है। बिग बॉस में आने से पहले शहनाज को सिर्फ पंजाब इंडस्ट्री या कुछ गिने चुने लोग जानते थे लेकिन इस शो ने उनको एक अलग पहचान दिलाई। आलम यह हुआ कि शहनाज वर्ष 2019 में 'टाइम्‍स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी' की लिस्‍ट में 13वें स्थान पर थीं और वर्ष 2020 में 11वें स्थान पर रही हैं। एक्ट्रेस की सुर्खियों में रहने का एक और कारण बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ उनका रिलेशनशिप भी रहा है। तभी दिवंगत एक्टर की मौत के बाद शहनाज के लिए खुद को सम्भालना काफ़ी मुश्किल रहा। आइये जन्मदिन के अवसर पर जाने हैं शहनाज गिल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

बिग बॉस जर्नी के बाद एक्ट्रेस के लाइफ में काफी कुछ बदल गया

शहनाज और सिद्धार्थ के रिश्ते ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैंस को यह जोड़ी काफी पसंद थी। बिग बॉस जर्नी के बाद एक्ट्रेस के लाइफ में काफी कुछ बदल गया। एक तरफ जहां शहनाज को नेम और फेम मिला वहीं दूसरी तरफ उनके अजीज दोस्त और कथित बॉय फ्रेंड की निधन के सदमे को भी झेलना पड़ा। उनकी लव स्टोरी उनके फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी था। शो में उनकी केमेस्ट्री को देख उनके फैंस ने उन्हें सिडनाज कहना शुरू कर दिया। शहनाज ने सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार का खुलेआम इजहार भी किया था और फैंस भी चाहते थे कि सिद्धार्थ और शहनाज जल्द ही शादी कर लें। लेकिन, पिछले साल सिद्धार्थ की असामयिक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया।

नॉर्मल लाइफ में वापस आती नजर आ रही हैं शहनाज

सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज़ टूट गई थीं और लाइमलाइट से दूर थीं। कुछ महीनों के बाद हाल ही में एक्ट्रेस अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आती नजर आ रही हैं। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद वजन को कम करने पर शहनाज ने सबसे अधिक फोकस किया और रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने 12 किलो अपना वजन घटा लिया। उन्होंने अपने डाइट को कंट्रोल किया। बिग बॉस शो में एंट्री लेने से पहले शहनाज गिल ने कई पंजाबी म्यूजिक में काम किया था। वह पंजाबी इंडस्ट्री के लगभग हर सिंगर के साथ काम कर चुकी हैं। 'पंजाब की कैटरीना कैफ' को आज के समय में पूरे भारत की जनता पसंद करती है।

घर से भाग चुकी हैं शहनाज

अपने करियर को बनाने के लिए शहनाज ने एक बार अपने घर को भी छोड़ दिया था। एक्टिंग के लिए उनकी जुनूनीयत किसी से छुपी नहीं है तभी तो घरवालों के खिलाफ जाकर उन्होंने अपने एक्टिंग को चुना। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद बिग बॉस हाउस में किया था। शहनाज अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए फेमस है। उनका देसी और वेस्टर्न लुक फैंस को बहुत पसंद है । आए दिन उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है।

शहनाज की नेट वर्थ

छोटी से उम्र में शहनाज गिल की नेट वर्थ एक बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। शहनाज को आलीशान जिंदगी जीने का शौक है। रिपोर्ट्स की माने तो उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां है जिसमें रेंज रोवर एस5, होंडा सिटी, जैगुआर शामिल हैं। शहनाज की नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर है इंडियन करेंसी में बात करें तो एक्ट्रेस करीब 29 करोड़ रुपये की मालकिन है। इसके अलावा शहनाज का चंड़ीगढ़ में अपना घर है और मुंबई में भी एक खूबसूरत अपार्टमेंट है जो उन्होंने हाल ही में लिया है। 

Tags:    

Similar News