बॉबी देओल ने 'एनिमल' के अबरार हक को बताया रोमांटिक, बोले- उनकी तीन पत्नियां हैं
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) 'एनिमल' फिल्म में खलनायक का किरदार निभाकर सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने किरदार को लेकर बात की। एक्टर ने कहा कि वह 'खलनायक' के रूप में नहीं बल्कि बचपन में ट्रॉमा (trauma) से पीड़ित व्यक्ति के रूप में देखते हैं।;
Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) 'एनिमल' फिल्म में खलनायक का किरदार निभाकर सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने किरदार को लेकर बात की। एक्टर ने कहा कि वह 'खलनायक' के रूप में नहीं बल्कि बचपन में ट्रॉमा (trauma) से पीड़ित व्यक्ति के रूप में देखते हैं।
दरअसल, 54 साल के एक्टर बॉबी देओल ने फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में 'खतरनाक मूक गैंगस्टर अबरार हक' का किरदार निभाया है। भले ही उनके किरदार को फिल्म में कम दिखाया गया है। लेकिन, इस छोटे से किरदार के लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं। चार साल बाद 'एनिमल' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले बॉबी देओल ने अबरार को एक फैमिली मैन बताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने किरदार को एक खलनायक के रूप में बिल्कुल भी नहींं सोचा था। बल्कि, उन्होंने अपने किरदार को एक बच्चे के रूप में देखा था। जो अपने दादा को आत्महत्या करते हुए देखकर सदमे में आ जाता है। इसकी वजह से उसकी आवाज चली जाती है और वह अपने दादा की मौत का बदला लेने की कसम खाता है। बॉबी ने उन्हें रोमांटिक भी कहा क्योंकि उनकी 'तीन पत्नियां' हैं।
अबरार हक को बताया रोमांटिक
एक्टर बॉबी देओल ने अपने किरदार अबरार हर को बहुत ही पारिवारिक व्यक्ति बताया है। उन्होंने कहा अबरार हक रोमांटिक भी हैं। उनकी तीन पत्नियां हैं। वह अपने परिवार के लिए मार भी सकते हैं और मरवा भी सकते हैं।
800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है फिल्म एनिमल
बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बॉबी देओल और रणबीर कपूर के अलावा बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी हैं। अभी तक इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर करीब 800 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म पिता और पुत्र की कहानी पर आधारित है। इस एक्शन फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
ये भी पढ़ें- एक्टर Shreyas Talpade को आया हार्ट अटैक