Ask SRK: 'पठान' देखने के लिए गर्लफ्रेंड ले लाना जरूरी नहीं, अकेले भी आएगा मजा... शाहरुख ने दिए रोचक जवाब

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के टीजर को लेकर सुर्खियों में बने हैं। इस बीच उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब दिया है। एक्टर ने फिल्म स्टार्स से लेकर पठान फिल्म पर अपनी बात रखी है।;

Update: 2022-11-05 11:33 GMT

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फैंस के दिलों पर राज करते हैं। इन दिनों शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने हैं। हाल ही में रिलीज हुए टीजर वीडियो को फैंस ने बेहद पसंद किया था। इस बार SRK ने फैंस के सावलों का जवाब दिया। अभिनेता ने #ASKSRK के जरिए ट्विटर पर लोगों के सवाल के जवाब दिए। शाहरुख से कुछ फैंस ने ऐसे सवाल पूछे, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। इतना ही नहीं शाहरुख ने भी अपने अंदाज में जवाब दिए।

शाहरुख खान से एक फैन ने पूछा जब आप अपने बर्थडे के दिन फैंस से मिलते हैं तो दिन में सफेद कलर की शर्ट और रात में ब्लैक कलर की शर्ट ही क्यों पहनते हो, यह महज संयोग है या फिर इसके पीछे कोई खास वजह है? इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि मुझे ब्लैक और सफेद, दोनों कलर बेहद पसंद है। इसके अलावा शाहरुख खान ने बुर्ज खलीफा के तोहफे को लेकर कहा कि हमेशा की तरह यह मुझे घर वाली फील देता है।

अभिनेता शाहरुख से एक फैन ने सवाल किया कि आपके जन्मदिन पर इतने सारे लोग नजर आते हैं और हर बार आपके साथ छोटे बेटे अरबाज होते हैं तो आपके बेटे को ऐसा देखकर कैसा लगता है। शाहरुख ने रिट्वीट कर जवाब दिया कि वैसे तो अरबाज अभी काफी छोटा है, लेकिन उसे अच्छा लगता है कि उसके पिता को इतने सारे लोग पसंद करते हैं।

अगले सवाल में एक यूजर ने फनी अंदाज में पूछा कि मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो गई है। सोचा था कि उसके साथ फिल्म देखूंगा। इस सवाल पर शाहरुख ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि फिल्म अच्छी है, आप अकेले भी देखने जाएंगे तो आपको मजा आएगा।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस ने शाहरुख से कहा कि अक्षय मेरे फेवरेट एक्टर है। आप उनके बारे में कुछ बताईए। शाहरुख ने कहा कि अक्षय मेरे काफी अच्छे दोस्त है। साथ ही वो काफी ज्यादा लगन के साथ काम भी करते हैं।

दीपिका पादुकोण के साथ काम करने पर एक फैन ने SRK से पूछा आपको उनके साथ काम कर कैसा लगा। शाहरुख ने कहा दीपिका एक अच्छी एक्ट्रेस तो है। साथ ही उनके होने से फिल्म पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। 


Tags:    

Similar News