शादी के बंधन में बंधेगी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी, जयपुर के इस प्राचीन किले में लेंगी सात फेरे

बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी मुंबई के एक बिजनेसमैन के साथ शादी करने वाली हैं। उनकी शादी राजस्थान के 450 साल पुराने किले में होगी।रिपोर्ट में पढ़ें हंसिका मोटवानी की शादी से जुड़े तमाम बड़े अपडेट...;

Update: 2022-10-20 13:16 GMT

Hansika Motwani Marriage: शादियों का सीजन शुरू होते ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स के शादी करने की खबर सामने आ रही है। हाल ही में बॉलीवुड स्टार्स ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) ने शादी की थी। इसके बाद अब हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने अपने फैंस को शादी की बड़ी खुशखबरी दी है। हंसिका मुंबई के एक बिजनेसमैन के साथ सात फेरे लेने वाली है। खास बात है कि हंसिका अपनी शादी बेहद ऐतिहासिक अंदाज में करने वाली है।

हंसिका मोटवानी करेंगी शादी

पर्यटकों के साथ ही बॉलीवुड स्टार के लिए भी राजस्थान पसंदीदा प्रदेश बनता जा रहा है। यहां फिल्म इंडस्ट्री के स्टार शूटिंग के अलावा शादी के बंधन में बंधना भी पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में हंसिका मोटवानी भी अपनी शादी जयपुर के मुंडोत फोर्ट और पैलेस (Mundot Fort and Palace) में करने वाली है। हालांकि फिलहाल उनके दूल्हे के नाम के बारे में खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इतना साफ है कि हंसिका का होने वाला पति एक बिजनेसमैन है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हंसिका की शादी दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में होगी, जिसके लिए मुंडोत फोर्ट और पैलेस में तैयारिया भी शुरू हो चुकी है।

विक्की-कटरीना ने भी की थी राजस्थान में शादी

गौरतलब है कि राजस्थान के मुंडोत फोर्ट में इससे पहले भी कई फिल्मी सितारे शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी भी जयपुर के इसी मुंडोत फोर्ट में हुई थी। इसके बाद अब बॉलीवुड की एक और पॉपुलर एक्ट्रसे की शादी इसी में होने वाली है।

कौन होगा हंसिका मोटवानी का दूल्हा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हंसिका मोटवानी का दूल्हा कौन होगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उनकी शादी एक पॉलिटिशियन के बेटे से होने वाली है, जो मुंबई बेस्ट एक पॉपुलर बिजनैमेन भी है।

Tags:    

Similar News