Mirzapur 2 के बाद ईशा तलवार को नहीं मिला काम, अब इस रोल में आएंगी नजर

मिर्जापुर सीरीज से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) को काम के लिए तरसना पड़ गया। इसका खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है। फिलहाल वह डिंपल कपाड़िया के साथ 'सास बहू और फ्लेमिंगो' में नजर आएंगी।;

Update: 2023-05-04 07:25 GMT

Mirzapur Fame Isha Talwar: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर साल काफी फिल्में और सीरीज बनती हैं। बावजूद इसके ज्यादातर सेलेब्स की शिकायत रहती हैं कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है। बी टाउन में काफी सारे बड़े सितारे भी ऐसे हैं, जिन्हें काम के लिए तरसना पड़ा है। अब मिर्जापुर 2 सीरीज फेम एक्ट्रेस ईशा तलवार (Mirzapur 2 Fame Isha Talwar) ने हालिया इंटरव्यू में एक्टिंग रोल ना मिलने का खुलासा किया है।

ईशा तलवार (Isha Talwar) एक दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर मिर्जापुर सीरीज (Mirzapur Series) में उन्होंने माधुरी यादव की भूमिका निभाई थी। इस रोल की बदौलत एक्ट्रेस को लोगों का प्यार और प्रशंसा मिली, लेकिन काम नहीं मिल सका। जी हां, एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2) में काम करने के एक साल तक उनके पास कोई काम नहीं था।

ईशा तलवार को करना पड़ा लंबा इंतजार

ईशा तलवार ने बताया कि मिर्जापुर के लिए उन्हें 10 साल तक इंतजार करना पड़ा था। एक्ट्रेस को लगा कि मिर्जापुर से पॉपुलर होने के बाद उनका संघर्ष कम हो जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। मिर्जापुर के बाद भी एक्ट्रेस को एक साल तक आगामी प्रोजेक्ट के लिए इंतजार करना पड़ा। इसके बाद उन्हें ओटीटी पर सास बहू और फ्लेमिंगो (Saas Bahu Aur Flamingo) मिली है, जिसमें डिंपल कपाड़िया लीड रोल में हैं।

Also Read: मिर्जापुर से लेकर द फैमिली मैन तक, इन वेब सीरीज का बजट बॉलीवुड फिल्मों से भी है ज्यादा

फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए क्या सबसे जरूरी

फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो हजारों की संख्या में लोग आते हैं, लेकिन समय के साथ कुछ स्टार अपना रास्ता अलग कर लेते हैं। अभिनेत्री ईशा तलवार का कहना है कि फिल्मी दुनिया में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी गुण धैर्य है। 

ईशा नहीं देना चाहती थीं ऑडिशन

ईशा ने आगे बताया कि कि मिर्जापुर सीरीज के बाद, उन्होंने ऑडिशन नहीं देने का मन बना लिया था। इसके पीछे की वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि शहर के हर कास्टिंग डायरेक्टर के पास मेरे ऑडिशन के लगभग 500 टेप होते हैं। ईशा ने होमी को भी यही कहा था कि वो मिर्जापुर के सीन्स देखकर उन्हें चुन लें, लेकिन सास बहू और फ्लेमिंगो के लिए उन्हें ऑडिशन ही देना पड़ा। एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि अब इस सीरीज के बाद एक बार फिर उनके पास कोई काम नहीं है।

Tags:    

Similar News