190 करोड़ के आशियाने में रहेंगी उर्वशी रौतेला, यश चोपड़ा की बनीं पड़ोसन
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने नया आशियाना खरीद लिया है। एक्ट्रेस के इस बंगले की कीमत 190 करोड़ रुपये है। पढ़ें पूरी जानकारी।;
Urvashi Rautela: बॉलीवुड सितारों (Bollywood Stars) से जुड़े हर अपडेट को फैंस गंभीरता से लेते हैं। बी टाउन के ज्यादातर सेलेब्स अपने लग्जरी लाइफ्सटाइल से भी लोगों का ध्यान खिंचते हैं। इतना ही नहीं, फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार्स की तरह महंगे घर और गाड़ियों का कलेक्शन रखने का सपना देखते हैं। अब जानकारी सामना आई है कि सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक महंगा बंगला खरीद लिया है।
उर्वशी रौतेला इस बार अपने महंगे खरीदे हुए घर की वजह से चर्चा मे आ गई हैं। दरअसल, उर्वशी ने 190 करोड़ा का बंगला (Urvashi Rautela New House) खरीदा है। इसी की वजह से वह यश चोपड़ा (Yash Chopra) की पड़ोसन बन गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी का नया घर काफी आलीशान है। घर के बाहर एक शानदार गार्डन भी है। इसमें एक पर्सनल जिम भी है। खूबसूरत इंटीरियर्स वाले उर्वशी के नए घर में सुख सुविधा की हर चीज शामिल की गई है।
यश चोपड़ा के पड़ोस में मिला बंगला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उर्वशी रौतेला बीते लंबे समय से मुंबई में अपना नया ठिकाना खोज रही थी। आखिरकार अब यश चोपड़ा (Yash Chopra) के पड़ोस में घर मिलने से एक्ट्रेस की तलाश पूरी हो चुकी है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक अपने बंगले के बारे में फैंस या किसी को भी कोई जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें: कान्स में चला बॉलीवुड एक्ट्रेस का जादू, सारा से उर्वशी तक सबका लुक लाजवाब
कान्स में भी चला था उर्वशी का जादू
उर्वशी रौतेला अपनी ग्लैमरस लुक से भी लोगों को दीवना बनाने का काम करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के रेड कार्पेट पर देखा गया था। एक्ट्रेस की कान्स अपीरियंस की फोटोज ने सोशल मीडिया पर खासी सुर्खिया बटौरी। इसके अलावा अबू धाबी में IIFA अवार्ड्स में भी उर्वशी ने भाग लिया। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से भी लोगों को हैरान कर देती हैं।
ऋषभ पंत के साथ जुड़ चुका उर्वशी का नाम
उर्वशी का नाम अक्सर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ जोड़कर देखा जाता है। दरअसल, उर्वशी ने बीते साल में एक इंटरव्यू में मिस्टर आरपी का जिक्र करते हुए कहा था कि वो उनसे होटल में मिलने आए थे और लॉबी में वेेट कर रहे थे। इसके बाद से ही ऋषभ पंत को मिस्टर आरपी कहा जाने लगा।