फिल्मों में अपने किरदार के लिए इन हसीनाओं ने बढ़ाया वजन, जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख आप भी रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने समय-समय पर टैलेंट से पर्दे पर अपनी काबिलियत साबित की है। वे एक फिल्म में अपने करैक्टर को निभाने के लिए हरसंभव कोशिश करती हैं। किसी करैक्टर को निभाने के लिए उन्हें कई बार अपने वेट को भी बढ़ना होता है। इन अभिनेत्रियों ने पारंपरिक मानदंड को तोड़ दिया है कि स्लिम और सेक्सी फिगर ही किसी फिल्म को हिट करती है।;

Update: 2022-05-27 12:37 GMT

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने समय-समय पर टैलेंट से पर्दे पर अपनी काबिलियत साबित की है। वे एक फिल्म में अपने करैक्टर को निभाने के लिए हरसंभव कोशिश करती हैं। किसी करैक्टर को निभाने के लिए उन्हें कई बार अपने वेट को भी बढ़ना होता है। इन अभिनेत्रियों ने पारंपरिक मानदंड को तोड़ दिया है कि स्लिम और सेक्सी फिगर ही किसी फिल्म को हिट करती है। इन अभिनेत्रियों ने किरदार को निभाने के लिए वजन बढ़ाया है और अपने रोल में फिट बैठकर फैंस की तारीफें बटोरी है। ये अभिनेत्रियां काम को अपने स्टारडम से ऊपर रखती हैं। इन महिलाओं ने आगे बढ़कर एक ठेठ भारतीय फिल्म नायिका की रूढ़ियों को तोड़ा है।

कृति सेनन (Kriti Sanon)


कृति सेनन अपने ऑवरग्लास फिगर के लिए जानी जाती हैं। हालांकि इस सेक्सी अदाकारा ने फिल्म "मिमी" (Mimi) के लिए 15 किलो वजन बढ़ाने के बाद सरोगेट मदर का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि 2 महीने के कम समय में वजन बढ़ाना एक चुनौती थी।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)


कंगना रनौत अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं दिवंगत जे. जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' (Thalaivi) की भूमिका में फिट होने के लिए 6 किलो वजन बढ़ाया था। स्लिम एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने वजन बढ़ाने वाले डाइट्स और हार्मोन की गोलियों की हल्की खुराक ली।

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)


भूमि पेडनेकर ने 'दम लगा के हईशा' (Dum Laga Ke Haisha) से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। बॉलीवुड में अपने फर्स्ट रोल के लिए अभिनेत्री ने 30 किलो वजन बढ़ाया। वह इस किरदार में इतनी फिट बैठ गई कि दर्शकों को लगा कि एक्ट्रेस इतनी ही मोटी है। भूमि इस फिल्म में एक हाउसवाइफ की भूमिका में नजर आईं।

विद्या बालन (Vidya Balan)


विद्या बालन ने अपनी सुपर-हिट फिल्म 'डर्टी पिक्चर' (The Dirty Picture) से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। एक्ट्रेस ने एक पारंपरिक स्क्रीन नायिका की सभी सीमाओं को तोड़ दिया। सिल्क स्मिता का किरदार निभाते हुए अभिनेत्री ने 12 किलो वजन बढ़ाया।

अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty)


साउथ दीवा अनुष्का शेट्टी ने आर्या की सह-कलाकार इंजी इदुप्पज़गी ('साइज़ ज़ीरो') में अपने चरित्र के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया। अनुष्का ने दर्शकों को अपने लुक से हैरान कर दिया। 

Tags:    

Similar News