Diwali 2022: बॉलीवुड स्टार्स की फिल्म बनाएगी आपकी दिवाली को बेहद खास, रिलीज होगी ये बिग स्टार मूवी
दिवाली के मौके पर बॉलीवुड के दो सुपरस्टार की बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है, जो आपकी दिवाली को बेहद खास बना देंगी। यहां देखें दिवाली पर रिलीज होने वाली दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के नाम...;
Bollywood Movie Releasing on Diwali 2022: त्योहारों का सीजन लोगों की जिंदगी में नई उम्मीद, खुशी और उल्लास भरने वाला होता है। दीपावली के पर्व को भी देशभर में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस बार आपकी दिवाली कई मायनों में खास होने वाली है। बॉलीवुड फिल्मों के शौकिनों के लिए तो दीपावली कई बड़े तोहफे भी लेकर आ रही है। 24 अक्टूबर को दीपावली के आसपास कई मेगास्टास की मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आईए जानते हैं त्योहार के सीजन पर कौन सी फिल्में आपका भरपूर मनोरंजन करने वाली है।
- थैंक गॉड (Thank God)
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) स्टार फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पॉपुलर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी अहम किरदार में नजर आएगी। ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिला तो दूसरी तरफ इस पर आपत्ति भी जताई गई। हालांकि सिद्धार्थ और रकुल प्रीत की जबरदस्त केमिस्ट्री फिल्म में देखने को मिलेगी।
- राम सेतु (Ram Setu)
फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी इस दिवाली अपनी फिल्म से फैंस को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म की सीधी टक्कर अजय देवगन की थैंक गॉड (Thank God) से सिनेमाघरों में होने वाली है। बता दें कि राम सेतु (Ram Setu) 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमे अक्षय कुमार के साथ जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और नुशरत भरुचा भी अहम किरदार की भूमिका अदा कर रही है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि इस साल उनकी किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल नहीं दिखाया है।
फिल्म क्रिटिक्स KRK ने की भविष्यवाणी
अक्सर ऐसा देखा गया है, जब दो सुपरस्टार की फिल्मों का दिवाली के मौके पर बड़ क्लैश हुआ है। इस दिवाली भी अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्में आमने-सामने होगी। फिल्म के रिलीज से पहले ही क्रिटिक्स ने अपनी प्रतिक्रिया राम सेतु और थैंक गॉड पर देनी शुरू कर दी हैं। बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने दोनों ही फिल्मों को लेकर भविष्यवाणी भी कर डाली है। केआरके ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा कि मंगलवार को फिल्म रिलीज करना एक बड़ी गलती है। दोनों ही फिल्में शुक्रवार तक भी कमाई नहीं कर पाएगी। इस ट्वीट के बाद यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई उनकी बात को सही बता रहा है तो कोई विरोध कर रहा है।