Bollywood: Aishwarya ने अपने फिल्मी करियर में Amir Khan से बनाई रखी दूरी, जानें वो क्या थी वजह

आज हम बॉलीवुड (Bollywood) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं।;

Update: 2023-06-29 16:24 GMT

अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) का नाम उन कलाकारों की सूची में शामिल है, जो अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लेते हैं। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस आमिर की दीवानी रहीं, लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) कभी इनके साथ काम करने को तैयार नहीं हुईं।

मशहूर अभिनेता आमिर खान को बी-टाउन यानी बॉलीवुड (Bollywood) में मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mister Perfectionist) नाम से नवाजा गया है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा जगत को कई शानदार फिल्में दी हैं। एक दौर था, जब हर अभिनेत्री और नामचीन निर्देशक आमिर के साथ फिल्में करने के लिए बेताब रहता था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी अभिनेत्री भी है, जो आमिर खान के साथ काम करने के लिए कभी राजी नहीं हुईं। आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि इस अभिनेत्री का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन है, जो आमिर खान की एक आदत से बेहद चिढ़ती हैं। यही वजह है कि उन्होंने आमिर के साथ आज तक कोई फिल्म नहीं की।

गौरतलब है कि एक्टर आमिर खान स्वभाव से प्रैंकस्टर यानी शरारती भी है। ये अपनी हर फिल्म के सेट पर किसी ना किसी एक्ट्रेस के साथ प्रैंक करते रहते हैं। एक ऐसा ही वाक्या है, जब आमिर खान और ऐश्वर्या राय एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों जब एक साथ शूट कर रहे थे, तो आमिर ने ऐश्वर्या के साथ भी एक बार प्रैंक कर दिया था, जो अभिनेत्री को बिल्कुल पसंद नहीं आया था। आमिर की इस हरकत के बाद ऐश्वर्या ने ये बात ठान ली कि वो उनके साथ कभी काम नहीं करेंगी।

Also read: फिल्म '72 हूरें' का ट्रेलर हुआ रिलीज, आतंकवाद की दुनिया देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे आमिर

अगर इनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो आमिर खान आखिरी बार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे, जो फ्लॉप रही थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक ले लिया। वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में देखा गया था, जिसमें उनके किरदार को काफी सराहा गया था।

Also read: इमरजेंसी का Teaser जारी, इंदिरा गांधी बनी Kangana Ranaut, 24 नवंबर को होगी रिलीज

Tags:    

Similar News