Salaar इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, बाहुबली स्टार प्रभास बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल!
केजीएफ 1 (KGF 1) और केजीएफ 2 (KGF 2) जैसी पॉपुलर फिल्मो का निर्देशन करने के बाद अब प्रशांत नील की एक और ब्लॉक्बास्टर फिल्म रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म का नाम 'सालार' (Salaar) है, जिसमे बाहुबली फिल्म के फेमस एक्टर प्रभास नजर आएंगे।;
Salaar: केजीएफ 1 (KGF 1) और केजीएफ 2 (KGF 2) जैसी पॉपुलर फिल्मो का निर्देशन करने के बाद अब प्रशांत नील की एक और ब्लॉक्बास्टर फिल्म रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म का नाम 'सालार' (Salaar) है, जिसमे बाहुबली फिल्म के फेमस एक्टर प्रभास नजर आएंगे। सालार फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमे अभिनेता की फर्सट लुक के साथ मूवी के रिलीज का समय भी घोषित किया गया है।
सालार का नया पोस्टर हुआ रिलीज
सालार एक ऐसी एक्शन और एडवेंचर से भरी फिल्म है, जिसे भारत, अफ्रिका, मिडील ईस्ट, यूरोप जैसे देशों में शूट किया गया है। फिल्म के पोस्टर में देखा जा सकता है कि प्रभास को उनके सबसे क्रूर, सबसे रॉ और बड़े अवतार में नजर आएंगे। साथ ही मूवी की रिलीज डेट भी दी गई है। सालार का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है, इसे अगले साल यानी 2023 में 28 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। नीचे आप फिल्म का नया पोस्टर देख सकते हैं।
सालार का इतने करोड़ का है बजट
गौरतलब है कि इस फिल्म को केजीएफ जैसी सुपरहिट फिल्मो को बनाने वाले प्रशांत नील ही डायरेक्ट कर रहे हैं। सालार फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन दिखाई देंगी। इस फिल्म को भारत में कुल 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। सालार फिल्म को बनाने में 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बजट रखा गया है। फैंस नए पोस्टर के आने से काफी खुश है और प्रभास को बॉक्स ऑफिस के मोंसटर की वापसी बता रहे हैं।