Gadar 2 Box Office Collection: पठान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी 'गदर 2', जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' ने अभी तक सिनेमाघरों पर कब्जा किया हुआ है। फिल्म ने 24वें दिन करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए 500 करोड़ के क्लब में जगह बना ली है। पढ़ें पूरी खबर...;

Update: 2023-09-04 13:39 GMT

Gadar 2 Box Office Collection: अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' को रिलीज हुए अब काफी वक्त हो गया है। फिल्म ने अब भी सिनेमाघरों पर कब्जा किया हुआ है। अगर हम 'गदर 2' की कमाई की बात करें तो इसने 24वें दिन करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए 500 करोड़ के क्लब में जगह बना ली है।

रविवार को फिल्म 'गदर 2' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया हो, लेकिन सोमवार की कमाई बेहद कम हुई है। फिल्म 'गदर 2' अगर 25वें दिन 3 करोड़ रुपए की कमाई करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 504 करोड़ रुपए हो जाएगा। वक्त के साथ-साथ अब फिल्म का असर कम होने लगा है और अब फिल्म की कमाई में कमी होने लगी है। बॉलीवुड के बादशाह खान की ‘पठान’ ने भी 500 करोड़ की कमाई करते हुए रिकॉर्ड बना लिया है। जहां ‘पठान’ ने 28 दिनों में 500 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी तो वहीं 'गदर 2' ने 25 दिनों में ही यह रिकॉर्ड बना लिया। लेकिन फिल्म का मंडे कलेक्शन शाहरुख खान की 'पठान' से रेस में पिछड़ता दिखाई दे रहा है।

सनी देओल के करियर की सबसे हिट फिल्म 'गदर 2'

गौरतलब है कि अभिनेता सनी देओल के करियर में यह उनकी सबसे ज्यादा हिट फिल्म रही है। तारा सिंह और सकीना ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। कुछ समय पहले बॉलीवुड के तारा सिंह यानी सनी देओल ने अपनी फिल्म 'गदर 2' की सफलता पर एक ग्रैंड पार्टी दी थी। पार्टी में एक्टर सलमान खान, आमिर खान, अनिल कपूर, शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और सुनील शेट्टी जैसे दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की और महफिल में चार चांद लगाए।

Also Read: सनी देओल की 'गदर 2' का मुकाबला कर रही Ayushman की 'ड्रीम गर्ल 2', जानें इसकी कमाई

Tags:    

Similar News