ब्रह्मास्त्र के नए प्रोमो ने बढ़ाई ऑडियंस में एक्साइटमेंट, Video देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ब्रह्मास्त्र फिल्म इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) समेत पूरी टीम मूवी के प्रमोशन में काफी ज्यादा मेहनत कर रही है। फिल्म फैंस को लगातार सरप्राइज देती नजर आ रही है। इस बीच करण जौहर ने फिल्म का एक नया प्रोमो शेयर किया है।;

Update: 2022-09-03 13:44 GMT

Brahmastra New Promo: ब्रह्मास्त्र फिल्म इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) समेत पूरी टीम मूवी के प्रमोशन में काफी ज्यादा मेहनत कर रही है। फिल्म फैंस को लगातार सरप्राइज देती नजर आ रही है। इस साल की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। मूवी के प्री बुकिंग के शुरुआती डाटा भी सामने आ चुका है। इस बीच करण जौहर ने फिल्म का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें रणबीर कपूर और नागार्जुन बेहद खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं।

नए प्रोमो ने बढ़ाई फैंस में एक्साइटमेंट

आयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसकी झलक फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ो में देखने को मिल रही है। मेकर्स ने ब्रह्मास्त्र को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने का काम किया है। दरअसल करण जौहर (Karan Johar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मूवी का नया प्रोमो साझा किया है। जिसे देखने के बाद फैंस एक बार फिर फिल्म के दमदार ग्राफिक्स की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के स्पेशल इफेक्टस को लोगों ने पहले प्रोमो में भी पसंद किया था। लेकिन नए प्रोमो में ब्रह्मास्त्र का प्रोमो और भी ज्यादा दमदार लग रहे हैं।

ब्रह्मास्त्र लगातार बटौर रही सुर्खियां

ब्रह्मास्त्र के नए प्रोमो के रिलीज के बाद फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। बता दें कि करण जौहर के प्रोड्क्सन में बनी मूवी अलग-अलग कारणों के चलते मीडिया की टाइमलाइन में नजर आ रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया था कि फिल्म को बनाने में 410 करोड़ का खर्च आया है। हालांकि सोशल मीडिया पर कई बार रणबीर कपूर की इस फिल्म को बॉयकोट का सामना भी करना पड़ा है। फिलहाल फिल्म के रिलीज में चंद दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि मेगा बजट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है। 

Tags:    

Similar News