Bro Movie Review: पवन कल्याण और साई धर्म तेज की फिल्म ब्रो आज हुई रिलीज, जानें रिव्यू
साउथ के सुपर हीरो पवन कल्याण और साई धर्म तेज की फिल्म आज थिएटर में रिलीज हो चुकी है। आपको बता दें कि फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर 29 मई को जारी किया था। जानें फिल्म का रिव्यू।;
Bro Movie Review: साउथ के सुपर स्टार पवन कल्याण लगभग डेढ़ साल बाद समुथिरकानी के निर्देशन में अपने भतीजे साई धर्म तेज (Sai Dharam Tej) के साथ एक मनोरंजक फिल्म 'ब्रो द अवतार' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। आपको बता दें कि 29 मई को, निर्माताओं ने दोनों सितारों इस फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया। पोस्टर में पवन कल्याण (Pawan Kalyan) स्टाइलिश पोज में नजर आ रहे हैं, जबकि तेज को उनके पीछे हाथ बांधे खड़े देखा जा सकता है। आज यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पवन कल्याण समय देवता के रूप में देखे जा रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में...
फीमेल लीड
केथिका शर्मा और प्रिया प्रकाश वारियर फीमेल लीड की भूमिका निभा रही हैं और फिल्म में ब्रह्मानंदम, रोहिणी मोलेटी, सुब्बाराजू, तनिकेला भरणी और राजा चेम्बोलू ने भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या कहती है फिल्म की कहानी
फिल्म में मार्क (साई धर्म तेज) दो बहनों, एक भाई और मां के साथ परिवार का मुखिया है। उन्होंने अपने जीवन को लेकर बहुत कुछ सोच रखा था, लेकिन अचानक हुई दुर्घटना के कारण मार्क को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पवन कल्याण समय देवता के रूप में आते हैं और मार्क को 90 दिन की मोहलत देते हैं। इन 90 दिनों में मार्क क्या करता है, यह फिल्म का बाकी हिस्सा है। पवन के पुराने गीतों पर बहुत ज्यादा ध्यान देने से फिल्म कमजोर पड़ जाती है। हालांकि, कुछ सीक्वेंस ऐसे हैं जो फैंस के लिए सीटी बजाने लायक हैं, फिल्म में एक पॉइंट के बाद कुछ ऐसे सीक्वेंस आते हैं, जहां फिल्म की कहानी एक बार फिर कमजोर हो जाती है। म्यूजिक डायरेक्टर थमन का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की हाइलाइट्स है। फिल्म के गाने भी एवरेज हैं।
संपूर्ण रिव्यू
कुल मिलाकर, ब्रो एक फंतासी नाटक है, जो पवन कल्याण के प्रदर्शन पर काफी हद तक निर्भर करता है। स्टार अभिनेता के तौर-तरीके और अंदाज प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहे है। साई धर्म तेज ने अच्छा काम किया है और पवन के साथ उनके कुछ दृश्य अच्छे आए हैं।
Also Read- Gadar 2 Trailer : Ameesha Patel ने किया खुलासा, बोली- 'जब पहली बार मां का किरदार निभाया था तो...'