Cannes 2023: कान्स में डेब्यू कर खुश हुई सपना चौधरी, कही ये बात
Sapna Choudhary Cannes 2023: सपना चौधरी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है। रेड कार्पेट से एक्ट्रेस की कुछ शानदार तस्वीरें सामने आई हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस का बयान भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।;
Sapna Choudhary Debue in Cannes 2023: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। दुनिया के पॉपुलर फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाली सपना पहली हरियाणवी कलाकार बन गई हैं। सपना के प्रशंसकों की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं रहा है। एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर फेस्टिवल से अपनी कुछ यादगार फोटोज साझा की है। इसमें रेड कार्पेट पर हरियाणा की देसी क्वीन अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। खैर, चर्चा में सपना का बयान आ गया है, जो उन्होंने कान्स में अपने अनुभव को लेकर दिया है।
फेस्ट में शामिल होने के बारे में सपना चौधरी ने बात की। उन्होंने कहा कि कान्स (Cannes) में शामिल होने किसी भी स्टार्स के लिए एक सपना नहीं है, बल्कि किसी जीवन भर के सबसे बड़े सपने से ज्यादा है। मुझे इसमें शामिल होने का मौका मिला, इसके लिए मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं। उन्होंने आगे कहा, आज मैं अपने देश और अपने राज्य हरियाणा के लिए कान में खड़े होने के लिए गर्व महसूस कर रही हूं।
Also Read: Cannes 2023 में ऐश्वर्या के लुक का बना मजाक, फैंस बोले- लपेट लिया फॉयल
सपना ने साझा किया कान्स का अनुभव
सपना चौधरी ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि फ्रांस के लोग बहुत उदार और स्वीकार करने वाले हैं। मुझे लगता है कि स्वीकृति परिवर्तन और मानवता की दिशा में भी सबसे बड़ा कदम है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करना मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव था। रेड कार्पेट पर चलने की खुशी को मैं चाहकर भी बयां नहीं कर सकती हूं। दुनिया भर के पॉपुलर कलाकारों के साथ खड़े होना मेरे लिए काफी बेहतर अनुभव रहा है।
सपना ने इस चीज की नहीं की थी उम्मीद
सपना ने आगे बताया कि वह इस मुकाम को हासिल करने वाली पहली क्षेत्रीय कलाकार बन गई है, जो उनके लिए किसी सपने के सच होने से भी बड़ी बात है। सपना का कहना है कि उन्होंने कभी इसकी उम्मीद भी नहीं की थी। लेकिन, मैं उन सभी अवसरों के लिए आभारी हूं, जो मेरे रास्ते में आए और मेरे प्रशंसकों और मेरी टीम के समर्थन के कारण यह सभी हो पाया है।