'चुप' मूवी इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, इस अवतार में नजर आएंगे Sunny Deol

सनी देओल (Sunny Deol) ने आज यानी गुरुवार को अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। चुप (Chup) मूवी के निर्माता और निर्देशक आर बाल्की है, ये उनके करियर की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म है।;

Update: 2022-08-25 09:15 GMT

Chup: Revenge of the Artist: सनी देओल (Sunny Deol) ने आज यानी गुरुवार को अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। चुप (Chup) मूवी के निर्माता और निर्देशक आर बाल्की है, ये उनके करियर की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म है। सनी देओल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी है कि उनकी ये फिल्म कब सिनेमाघरों (theaters) में रिलीज होने वाली है।

23 सितंबर को रिलीज होगी चुप फिल्म

चुप फिल्म के बारे में बोलते हुए आर बाल्की (R Balki) ने कहा कि ये फिल्म इस कारण से भी बेहद खास है क्योंकि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस फिल्म से एक म्युजिक कंपोजर (music composer) के रुप में शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म को देखा और अपने पियानों पर एक सहज मूल राग बनाया और फिल्म को फिर से जीवंत कर दिया। पोस्टर में देखा जा सकता है कि सनी देओल अभी तक के अपने सभी किरदारों से बेहद अलग नजर आने वाले हैं।

गुरु दत्त को सम्रपित होगी ये फिल्म

फिल्म के पोस्टर (movie poster) के साथ मूवी की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। चुप एक रोमांटिक साईकोपैथ थ्रिलर फिल्म है जिसको 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। सनी देओल ने चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (Chup: Revenge of the Artist) का पोस्टर शेयर किया। जिसके बाद अब डॉयरेक्टर ने भी फिल्म के बारे में बोलते हुए अपनी बात रखी है। फिलहाल फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि ये मूवी गुरु दत्त को समर्पित है। जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान बतौर एक्टर, प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर के रुप में दिया है।


Tags:    

Similar News