12वीं पास आमिर खान की प्रॉपर्टी जानकर हैरान रह जाएंगे आप, यूपी हो या अमेरिका हर जगह है करोड़ों की संपत्ति
aamir khan net worth: आमिर खान ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है, वो सिर्फ 12वीं पास है। लेकिन टैलेंट और मेहनत के दम पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। आमिर आज बॉलीवुड के अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है।;
56 साल के बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त फैंस फॉलोइंग है। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्म प्रॉड्यूसर थे। वहीं उनकी मां का नाम जीनत हुसैन है। आमिर खान ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है, वो सिर्फ 12वीं पास है। लेकिन टैलेंट और मेहनत के दम पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। आमिर आज बॉलीवुड के अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है।
एक वेबसाइट के मुताबिक, आमिर खान की प्रॉपर्टी 180 मिलियन डॉलर है। भारतीय करेंसी में आमिर खान की संपत्ति तकरीबन 1314 करोड़ रुपए है। यही नहीं, उनकी सलाना कमाई 153 करोड़ के ज्यादा है। आमिर खान के पास देश-विदेश में भी कई बंगले और जमीनें है। अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में उनका एक बंगला है। जिसकी कीमत 80 करोड़ के आसपास है। मुंबई के फ्रीडा अपार्टमेंट में भी उनका एक घर है। ये घर 5 हजार स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है। जिसकी कीमत आज 68 करोड़ है।
प्रॉपर्टी यही खत्म नहीं होती। आमिर खान के पास महाराष्ट्र के पंचगनी में भी 2 एकड़ में फैला एक बंगला है। इसकी कीमत 18 करोड़ रुपए है। इसके अलावा, उनके पास पुश्तैनी संपत्ति भी काफी है। यूपी के हरदोई के पास अख्तियारपुर उनका गांव है। यहां उनके 22 मकान, जमीनें और पुश्तैनी खेत भी है। इन सब के कीमत 40 करोड़ के आसपास हो सकती है। बताया जाता है कि आमिर खान बचपन में सिर्फ एक बार अपने गांव आए थे। लेकिन उनका भाई फैजल खान यहां जरुर आते है।